स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

love marriage revenge : प्रेम विवाह का बदला, भाई ने बहन की सास को मारी गोली, मौके पर मौत

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

रायगढ़। love marriage revenge रायगढ़ जिले में एक महिला की घर के बाहर देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। महिला घर के बाहर सो रही थी। तभी उन पर ताबड़तोड़ गोली से हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी फरार हो गया। घटना पुरानी रंजिश की वजह से बताई जा रही है। प्रेम विवाह के कारण कई साल से दो परिवारों में विवाद है। बदला लेने की नीयत से वारदात को अंजाम दिया गया है।

love marriage revenge एक हिरासत में

love marriage revenge पुलिस ने इस वारदात के बाद से फरार एक संदेही को हिरासत में लिया है, वही दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, बहन के प्रेम विवाह से भाई नाराज था। इसी का बदला लेने भाई ने बहन की सास की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बुधवार रात की की है।

फॉलो कारों क्लिक करो

love marriage revenge
love marriage revenge

2007 से दो परिवारों में विवाद

love marriage revenge घटना के बाद धर्मजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा के साथ पुलिस दियागढ़ गांव पहुंची और हत्या के कारणों की जांच की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक महिला दुर्वती के बेटे ने अपने घर के सामने रहने वाली युवती से 2007 में प्रेम विवाह किया था। तब से दोनों परिवारों में दुश्मनी चली आ रही थी।


जानकारी के अनुसार, दुर्वती की गोली मारकर हत्या उसकी बहू के चचेरे भाई गोपाल यादव ने अपने बेटे के साथ मिलकर की। दोनों परिवार का घर आमने सामने ही है। 2017 में मृतका दुर्वती के पुत्र के ऊपर मुख्य आरोपी गोपाल यादव के बड़े भाई की हत्या का आरोप लगा था। मृतका के पुत्र ने मुख्य संदेही गोपाल के बड़े भाई केतन के साथ मारपीट की थी जिसमें घायल होने के बाद इलाज के दौरान केतन की मौत हो गई थी। मामले में दुर्वती का बेटा जेल भी गया था।

इसे भी पढ़े- husband wife arrested : रेलवे ट्रैक पर शव बरामद मामला, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, पति-पत्नी गिरफ्तार

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button