Election Results 2025 LIVE Updates: दिल्ली में चौथी बार AAP सरकार या 27 साल बाद बीजेपी को मौका? परिणाम आज
Election Results 2025 LIVE Updates: दिल्ली में चौथी बार AAP सरकार या 27 साल बाद बीजेपी को मौका? परिणाम आजदिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम (Delhi Assembly Election Results) आने में कुछ ही वक्त है. इस चुनाव परिणाम के साथ ही यह तय हो जाएगा कि आम आदमी पार्टी लगातार चौथी बार सत्ता में लौटती है या फिर मतदाता भाजपा को 27 साल बाद मौका देते हैं. पिछले दो विधानसभा चुनावों में एक भी सीट नहीं जीतने के बाद कांग्रेस भी इस बार कुछ बढ़त की उम्मीद कर रही है. हालांकि ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा को आप पर बढ़त दिखाई गई है. वहीं दो एग्जिट पोल ने आप की जीत का पूर्वानुमान जताया है. मतगणना की प्रक्रिया सुबह आठ बजे शुरू होगी और शुरुआती रुझान शुरुआती घंटों से ही आने शुरू हो जाएंगे. मतगणना को लेकर सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया है कि उनकी पार्टी करीब 50 सीटें जीतेगी. वहीं, आप ने एग्जिट पोल के अनुमानों को खारिज करते हुए कहा कि वह फिर से सरकार बनाएगी और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एलिस वाज ने कहा कि मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों और प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षित सहायक कर्मचारियों सहित कुल 5,000 कर्मियों को मतगणना के लिए तैनात किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि मतगणना के मद्देनजर 19 मतगणना केंद्रों के लिए अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियों और दिल्ली पुलिसकर्मियों सहित तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.Delhi Election Results Live Updates: