स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

Uttarakhand Budget 2025: धामी सरकार का 1 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट, गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए क्या-क्या, देखें

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

Uttarakhand Budget 2025: धामी सरकार का 1 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट, गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए क्या-क्या, देखेंउत्तराखंड की धामी सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए विधानसभा में आज 1 लाख 1 हजार 175 करोड़ 33 लाख रुपए का बजट पेश ( Uttarajahnd Budget 2025) किया. वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा के पटल पर बजट पेश कर इसकी खासियत बताई. उन्होंने बताया कि 1 लाख करोड़ से ज्यादा का ये बजट GYAN के चार बिंदुओं पर आधारित है. जिसमें G का मतलब गरीब कल्याण, Y का मतलब युवा, A का मतलब अन्नदाता और N का मतलब नारी है. 1 लाख करोड़ से अधिक के बजट में अवस्थापना निर्माण के तहत पूंजीगत परिव्यय में 14763.13 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जो अभी तक का सबसे ज्यादा है. धामी सरकार के इस बजट को उत्तराखंड के इतिहास का सबसे बड़ा बजट कहा जा रहा है. उत्तराखंड बजट 2025उत्तराखंड के Budget की बड़ी बातें यहां देखेंग्रामीण रोजगार के तहत मत्स्य विभाग की प्राउड प्रोत्साहन योजना  के लिए 146 करोड़ UIIDB को हरिद्वार ऋषिकेश विकास की परामर्शी सेवा के लिए  168.33 करोड़स्टार्टअप वेंचर के लिए 20 करोड़प्रवासी उत्तराखंड परिषद के लिए 1 करोड़रिवर फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना शारदा कॉरिडोर के लिए 10 करोड़स्मार्ट सिटी के अंर्तगत  इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए 6.5 करोड़होमगार्ड कल्याण कोष रिवोलविंग फंड के लिए 1 करोड़रेशम फेडरेशन को रिवॉल्विंग फंड के लिए 5 करोड़समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन के लिए 30 करोड़ दिए गएस्प्रिंग एंड रिवर रिजुविनेशन के लिए 125 करोड़पेयजल और सिंचाई विभाग की योजनाओं के बिजली भुगतान के लिए 490 करोड़पुलिस विभाग में मादक पदार्थ से संबंधित मुख्य ब्यूरो के उत्साहवर्जन के लिए 10 लाखभारतीय न्याय संहिता के लिए 20 करोड़जलवायु परिवर्तन शमन के लिए 60 करोड़सामाजिक सुरक्षा के लिए 1811.66 करोड़विभिन्न योजनाओं में सब्सिडी के लिए 918.92 करोड़प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए 207.18 करोड़प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए 54.12 करोड़राज्य खाद्यान्न योजना के लिए 10 करोड़परिवहन निगम की बसों में निर्धारित श्रेणी के यात्रियों को निशुल्क यात्रा सुविधा देने के लिए के 40 करोड़निर्धन परिवार को रसोई गैस पर अनुदान देने के लिए 55 करोड़ पर्यावरण मित्र बीमा के लिए 2 करोड़राशन कार्ड धारकों को सस्ते दरों पर नमक उपलब्ध कराने के लिए 34.36 करोड़शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 178.83 करोड़9 वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की निशुल्क पुस्तकों के लिए 59.41 करोड़ कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के निशुल्क जूते और बैग की व्यवस्था के लिए 23 करोड़ साइंस सिटी और विज्ञान केंद्रों की स्थापना के लिए 26.64 करोड़ उदीयमान खिलाड़ियों के छात्रवृत्ति के लिए 10 करोड़ खेल महाकुंभ के लिए 15 करोड़ रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर के लिए 20 करोड़ मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए 60 करोड़ मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के लिए  10 करोड़ पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के लिए 21.60 करोड़ हाउस ऑफ़ हिमालय के लिए 15 करोड़ एप्पल मिशन योजना के लिए 35 करोड़ नंदा गौरा योजना के लिए 157.84 करोड़ कैंप योजना के लिए 395 करोड़ 

Uttarakhand Budget 2025: उत्तराखंड सरकार का 1 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट GYAN के चार बिंदुओं पर आधारित है. जिसमें G का मतलब गरीब कल्याण, Y का मतलब युवा, A का मतलब अन्नदाता और N का मतलब नारी है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button