काश, तुलसी और सुनक… विदेश में भगवद् गीता पर हाथ रखकर किस किसने ली शपथ, देखें पूरी लिस्ट
काश, तुलसी और सुनक… विदेश में भगवद् गीता पर हाथ रखकर किस किसने ली शपथ, देखें पूरी लिस्टभारतीय मूल के काश पटेल ने अमेरिका में जब संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के नौवें डायरेक्टर के तौर पर शपथ ली तो उनके इस अंदाज को हर कोई देखता रह गया. उनका ये अंदाज सबको खूब भाया. काश पटेल FBI के नए डायरेक्टर के तौर पर शपथ लेने हाथ में भगवद् गीता लेकर पहुंचे. उन्होंने भगवद् गीता (Oath On Bhagavad Gita) पर हाथ रखा और पद, निष्ठा की कसम खाई. बता दें कि काश पटेल भगवद् गीता पर हाथ रखकर शपथ लेने वाले पहले शख्स नहीं हैं. उनसे पहले भी अमेरिका और ब्रिटेन समेत अलग-अलग कई देशों में बड़े पदों पर पहुंचने वाले लोगों को ऐसा करते देखा गया है. अब तक भारतीय मूल के किन-किन सांसदों ने पवित्र गीता पर हाथ रखकर शपथ ली और किसने गीता पढ़ी, लिस्ट देखिए.गीता पर हाथ रखने वाले संसद सदस्यदेशतुलसी गबार्ड अमेरिकासुहास सुब्रमण्यमअमेरिकाराजा कृष्णमूर्तिअमेरिकाकाश पटेल ब्रिटेनऋषि सुनक ब्रिटेनकनिष्क नारायणब्रिटेनशिवानी राजाब्रिटेनबॉब ब्लैकमैन ब्रिटेनवरुण घोषऑस्ट्रेलियाअमेरिका में किसने ली भगवद् गीता की शपथ?तुलसी गबार्ड: तुलसी गबार्ड ट्रंप सरकार में अमेरिका खुफिया एजेंसी की चीफ हैं. तुलसी जब पहली बार सांसद चुनी गई थीं तो वह हाथ में पवित्र भगवद् गीता लेकर अमेरिकी संसद पहुंचीं थी. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में गीता पर शपथ लेने वाली वह पहली हिंदू-अमेरिकी थीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने गीता को अपनी लाइफ-लाइन बताया. सुहास सुब्रमण्यम: अमेरिकी संसद में भारतीय मूल के वर्जीनिया से कांग्रेस सांसद सुहास सुब्रमण्यम ने भी गीता पर हाथ रखकर शपथ ली. उस समय अमेरिकी संसद में गीता पर हाथ रखकर शपथ ग्रहण करने वाले वह इकलौते भारतीय-अमेरिकी सांसद थे. राजा कृष्णमूर्ति: भारतीय मूल के अमेरिकी कांग्रेस सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने अमेरिकी संसद में भगवद् गीता का एक श्लोक पढ़ा था. यह श्लोक उन्होंने द्विदलीय अंतर-धार्मिक प्रार्थना सभा के दौरान पढ़ा. प्रार्थना सभा में वह इकलौते ऐसे शख्स थे, जो हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.काश पटेल: अमेरिका में FBI के डायरेक्टर बनने के बाद काश पटेल ने गीता पर हाथ रखकर पद और निष्ठा की शपथ ली. इससे पहले उन्होंने माता-पिता को ग्रीड करते हुए जय श्री कृष्ण भी कहा था.(काश पटेल ने गीता पर हाथ रखकर ली शपथ)ब्रिटेन में किसने ली भगवद् गीता की शपथ?ब्रिटेन में भी भारतीय मूल के सांसद गीता पर हाथ रखकर शपथ लेते रहे हैं. कई नवनिर्वाचित ब्रिटिश-भारतीय सांसद भगवद् गीता समेत पवित्र ग्रंथों पर हाथ रखकर शपथ लेते हुए ब्रिटिश क्राउन के प्रति अपनी निष्ठा जता चुके गहैं. ऋषि सुनक: ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने हाउस ऑफ कॉमन्स में गीता पर हाथ रखकर नेता विपक्ष के रूप में शपथ ली थी.गीता के प्रति उनका सम्मान दुनिया ने फिर देखा. इससे पहले भी वह गीता के प्रति अपना प्रेम और सम्मान जाहिर करते रहे हैं. कनिष्क नारायण: वेल्स से पहली बार सांसद चुने गए भारतीय मूल के कनिष्क नारायण ने गीता पर हाथ रखकर शपथ ली थी. वह लेबर पार्टी के सांसद हैं. शिवानी राजा: भारतीय मूल की ब्रिटिश सांसद शिवानी ने भी भगवद् गीता पर हाथ रखकर शपथ ली थी.गीता हाथ में लिए शिवानी का वीडियो खूब चर्चा में रहा था. कंजर्वेटिव पार्टी की शिवानी राजा ने लीसेस्टर ईस्ट सीट से जीत हासिल की थी. बॉब ब्लैकमैन: ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी के क्रिश्चियन सांसद बॉब ब्लैकमैन ने गीता और बाइबिल दोनों पर हाथ रखकर पद और निष्ठा की शपथ ली थी. ऑस्ट्रेलिया में किसने ली भगवद् गीता की शपथ?वरुण घोष: ऑस्ट्रेलिया की संसद में भारतीय मूल के बैरिस्टर वरुण घोष जब शपथ लेने के लिए पहुंचे तो उनके हाथ में मौजूद भगवद् गीता ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. उन्होंने गीता पर हाथ रखकर शपथ ली. ऑस्ट्रेलिया की संसद में ऐसा करने वाले वह पहले शख्स थे. विदेशों में भगवद् गीता पर हाथ रख शपथ ग्रहणइन सभी को देखने के बाद ये तो साफ हो गया है कि विदेशी संसद में पवित्र गीता पर हाथ रखकर पद की शपथ लेने वाले काश पटेल पहले शख्स नहीं हैं. अलग-अलग संसदों में उनसे पहले बहुत से सांसद ऐसा कर चुके हैं. इसमें कई जाने-पहचाने नाम भी शामिल हैं. इससे ये भी पता चलता है कि इन सभी के मन में भगवद् गीता के प्रति कितनी निष्ठा और विश्वास है. विदेशों में जा बसे भारतीय मूल के ये लोग अब भी अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं.