ई बिहार बा बबुआ! मैट्रिक की परीक्षा में नकल नहीं करने दिया तो कर दी जमकर पिटाई, वीडियो वायरल
ई बिहार बा बबुआ! मैट्रिक की परीक्षा में नकल नहीं करने दिया तो कर दी जमकर पिटाई, वीडियो वायरलबात ऐसी है कि अभी बिहार में मैट्रिक की परीक्षा चल रही है. ऐसे में छात्र परीक्षा देने एग्जाम हॉल में पहुंच रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी छात्र हैं, जो नकल करने की कोशिश में लगे हुए हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे छात्रों का एक झूंड एक अकेले छात्र की सड़क पर पिटाई कर रहे हैं.कहां का है ये मामला?जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो बिहार के मुजफ्फरपुर का है. वीडियो राम दयालु सिंह कॉलेज के पास का है. दरअसल, बात ये है कि परीक्षा हॉल के अंदर एक छात्र को कॉपी दिखाने को कहा गया था, छात्र ने मना कर दिया फिर क्या, गुस्साए छात्रों ने धुनाई कर दी.ये है असली वजहवीडियो आरडीएस कॉलेज के समीप का है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह दर्जनों छात्र बीच सड़क पर सरेआम एक छात्र के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में कुछ महिला की भी आवाज आ रही है. महिला बोल रही है जाने दो अमर.नकल नहीं करने दीबताया जा रहा है कि एक छात्र ने दूसरे छात्र को परीक्षा हॉल में अपनी कॉपी से नकल नही करने दिया था..इसके बाद उसने परीक्षा हॉल से बाहर निकलने पर देख लेने की धमकी दी थी..जैसे ही परीक्षा समाप्त हुआ. परीक्षा केंद्र से बाहर छात्र निकले और सड़क अपने दोस्तों के साथ मिलकर उस छात्र की पिटाई कर दी. पिटाई करते का किसी छात्र ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.मैट्रिक परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जहां शहर के अलग-अलग चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है ऐसे में सवाल यह उठता है कि बीच सड़क पर छात्र के दो गुटों के बीच इस तरह सरेआम की जा रही है. सवाल यह भी उठना है कि जिस समय दर्जनों छात्र सरेआम बीच सड़क पर मारपीट कर रहे थे उस समय पुलिस कहां थी..वीडियो वायरल होने के बाद काजी मोहहमदपुर थाना अध्यक्ष ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है.जांच कर कार्रवाई की जाएगी..