मध्यप्रदेशचुनावराजनीति
भोपाल में विधायक दल की बैठक, बैठक में मिलेगा नया सीएम
अंतिम फैसला आज भोपाल में विधायक दल की होने वाली बैठक में होने के आसार

छत्तीसगढ़ में नए सीएम का ऐलान होने के बाद अब सबकी नजरें मध्य प्रदेश पर टिक गई हैं। शिवराज सिंह चौहान समेत कई दिग्गजों के नाम इस रेस में आ रहा। हालांकि, अंतिम फैसला आज भोपाल में विधायक दल की होने वाली बैठक में होने के आसार हैं।
इसे लेकर पार्टी नेतृत्व तीन पर्यवेक्षकों को भी भोपाल भेजा है। आज शाम में एमपी बीजेपी विधायक दल की बैठक है। इससे ठीक पहले सीएम रेस में सबसे आगे माने जा रहे पार्टी के एक दिग्गज नेता का बड़ा बयान सामने आया। उनके कमेंट से ऐसे हिंट मिल रहे कि वो मुख्यमंत्री की रेस फ्रंट रनर हैं।

सियासी जानकारों की भी मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेतृत्व सीएम पद को लेकर हमेशा से चौंकाने वाले फैसले लेता रहा है। छत्तीसगढ़ में इसका साफ संकेत दिख गया, जब विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाया गया। पूर्व सीएम रमन सिंह को विधानसभा स्पीकर की जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही दो डिप्टी सीएम भी बनाया गया है। अब देखना है कि मध्य प्रदेश में पार्टी नेतृत्व का फैसला क्या रहने वाला है। फिलहाल सीएम रेस में प्रह्लाद पटेल आगे माने जा रहे।
- रायपुर में 9 दिन में 7 मर्डर, गर्लफ्रेंड के चक्कर में दोस्तों ने ही की हत्या, अवैध संबंध को लेकर हुई वारदात
- आदिवासी युवाओं को मिलेगी नई उड़ान: मुख्यमंत्री साय की पहल पर जशपुर में आर्चरी अकादमी की स्थापना
- मुख्यमंत्री ने ग्राम पंड्रापाथ तहसील सन्ना को दी बड़ी सौगात, तीरंदाजी अकादमी के लिए 20 करोड़ 53 लाख की दी स्वीकृति
- मुख्यमंत्री की जीरो टोलरेंस नीति के तहत बड़ी कार्रवाई: स्वास्थ्य विभाग के सप्लायर पर राज्य जीएसटी विभाग की छापेमारी, 48 करोड़ की सप्लाई में 1 करोड़ की जीएसटी चोरी का खुलासा
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फरसाबहार में विश्राम गृह बनाने के लिए 1 करोड़ 72 लाख रुपए की दी प्रशासकीय स्वीकृति