छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

अयोध्या से आए अक्षत कलश का हुआ भव्य स्वागत…

तिल्दा नेवरा। माता कौशल्या मंदिर चंदखुरी से अक्षत कलश प्रवेश होते ही विश्वहिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा भागवा ध्वज के साथ मोटरसाइकिल रैली निकालकर अगवानी की गई। दीनदयाल उपाध्याय चौक पर पहुंचते ही आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में महिलाएं आरती करके पुष्प वर्षा करके और तिलक लगाकर स्वागत किया ,फिर नेवरा से पधारी हुई महिला रामधुन मंडली बहुत सुंदर कीर्तन करती हुई आगे आगे रवाना हुई।

उसके पीछे अक्षत कलश सिर पर रखकर मातायें चल रही थीं। सभी को अपने सिर पर रखने की होड़ मची हुई थी,कोई भी इस समय पर चूकना नहीं चाहती थीं। नगर मे सभी समाज के लोगों ने बहुत श्रद्धा के साथ पुष्प वर्षा करके अपनी श्रद्धा को प्रकट किया। नगर के लिए यह दृश्य अभूतपूर्व था। ससम्मान कलश को गायत्री मंदिर पर स्थापित किया गया। जहाँ प्रति दिन आरती पूजा होगी। जिसे 17 दिसंबर को नगर की बस्ती में और 10 मंडलों में इसी श्रद्धा के साथ वितरित किया जाएगा।

नगर की जागरण समिति ने उन सभी माताओं, यूवा साथियों ,विहिप के कार्यकर्ताओं, विद्याभारती से जुड़े मित्रों, बहनों और बीजेपी के साथियों का आभार माना है। ट्रेफिक ब्यवस्था सम्हालने के लिए पुलिस के साथियों को भी धन्यवाद दिया है।

Bol CG Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button