स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में एक शख्स रायपुर से हुआ अरेस्ट

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में एक शख्स रायपुर से हुआ अरेस्टबॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मोहम्मद फैजान खान नामक एक वकील को छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित उनके आवास से अभिनेता को धमकी भरा फोन करने और 50 लाख रुपए की मांग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. मुंबई पुलिस के सामने पेश न होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. इससे पहले शख्स ने कहा था कि उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया था, जिससे धमकीभरा कॉल किया गया. साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने 2 नवंबर को इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज कराया था.शाहरुख खान को जान से मारने की धमकीसुपरस्टार शाहरुख खान को कॉल पर जैसे ही जान से मारने की धमकी मिली. वैसे ही बाद बांद्रा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. बांद्रा पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया तो छत्तीसगढ़ के रायपुर का निकला. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर दबिश देकर फैजान खान को ढूंढ निकाला है. इस मामले पर रायपुर सीएसपी अजय कुमार का बयान आया था. उन्होंने आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि शाहरुख खान धमकी के मामले में मुंबई से पंडरी थाने (रायुपर) में पुलिस की एक टीम आई.धमकी मिलते ही एक्शन में पुलिसमुंबई पुलिस ने जानकारी दी कि बांद्रा थाने में एक केस दर्ज किया गया है, जिसमें शाहरुख खान को पैसे वसूली की धमकी दी गई थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हमें सूचना दी. जिस नंबर से कॉल की गई थी, वो नंबर फैजान खान का है. पेशे से एडवोकेट फैजान खान पंडरी थाना क्षेत्र के निवासी हैं.  फैजान खान का फोन कुछ दिन पहले गुम हो गया था, इसके बारे में उन्होंने सूचना भी दी थी. सलमान को भी मिल चुकी है कई धमकियांएक तरफ जहां किंग खान को जान से मारने की धमकी दी गई. वहीं पिछले काफी वक्त से सलमान को भी धमकियां मिलने का सिलसिला रुकता नहीं दिख रहा है. पिछले कुछ दिनों में ही सलमान को कई बार धमकियां मिल चुकी है, सलमान को धमकी मिलता देख उनके फैंस भी परेशान हो गए. हालांकि धमकियां मिलने पर तुरंत सलमान की सिक्योरिटी पहले से पुख्ता कर दी गई है.

मुंबई पुलिस का कहना है कि उन्होंने अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. मुंबई पुलिस फिलहाल संदिग्ध से पूछताछ कर रही है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button