Quick Feed

Adani Green Energy ने राजस्थान में शुरू किया 180 MV का सोलर पावर प्लांट

Adani Green Energy ने राजस्थान में शुरू किया 180 MV का सोलर पावर प्लांटअदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने राजस्थान के जैसलमेर के देवीकोट में एक 180 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट शुरू कर दिया है. इस प्लांट का सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) के साथ 25 साल का विद्युत खरीद समझौता (पावर पर्चेज एग्रीमेंट) यानी PPA हुआ है. 180 मेगावाट का सोलर प्लांट हर साल करीब 540 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन करेगा, जो 1.1 लाख से अधिक घरों को बिजली देगा. साथ ही करीब 0.39 मिलियन टन CO2 उत्सर्जन कम करेगा.इस सोलर पावर प्लांट में नेक्स्ट जनरेशन के बायफेसियल सोलर पीवी मॉड्यूल लगाए गए हैं, जो सूरज की रोशनी को दोनों तरफ से ग्रहण कर सकते हैं. इन पैनलों को एक खास तरह की घूमने वाले स्ट्रक्चर (हॉरिजॉन्टल सिंगल-एक्सिस ट्रैकर) पर रखा गया है. यह स्ट्रक्चर पूरे दिन सूरज की ओर घूमता रहता है, जिससे ज्यादा से ज्यादा सूरज की रोशनी मिलती है. इससे बिजली का उत्पादन बढ़ जाता है.यह प्लांट बिना पानी के रोबोटिक मॉड्यूल क्लीनिंग सिस्टम से लैस है, जो जैसलमेर के बंजर क्षेत्र में जल संरक्षण को सक्षम बनाता है. सुरक्षित डिजिटल क्लाउड प्लेटफॉर्म पर आधारित एनर्जी नेटवर्क ऑपरेशन सेंटर (ENOC) AGAL की रिन्यूएबल एनर्जी संपत्तियों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग को सक्षम बनाता है, जिससे बेहतर ऑपरेशनल प्रदर्शन देखने को मिलता है.इस प्लांट के सफलतापूर्वक चालू होने के साथ AGAL का ऑपरेशनल सोलर पोर्टफोलियो बढ़कर 6,243 मेगावाट हो गया है. कुल ऑपरेशनल रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन क्षमता 9,784 मेगावाट हो गई है, जो भारत में सबसे अधिक है.इसी के साथ AGAL भारत की रिन्यूएबल एनर्जी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाना जारी रख रहा है, जो देश के ऊर्जा सुरक्षा प्राप्त करने और भारत के लो-कार्बन इकोनॉमी में परिवर्तन को सक्षम करने के लक्ष्य में योगदान दे रहा है. 

जैसलमेर के देवीकोट में 180 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट चालू होने के साथ AGAL का ऑपरेशनल सोलर पोर्टफोलियो बढ़कर 6,243 मेगावाट हो गया है. कुल ऑपरेशनल रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन क्षमता 9,784 मेगावाट हो गई है, जो भारत में सबसे अधिक है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button