दिल्ली विधानसभा चुनाव: EXIT POLL से निकल रहे क्या 10 बड़े संकेत
दिल्ली विधानसभा चुनाव: EXIT POLL से निकल रहे क्या 10 बड़े संकेतदिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम 8 फरवरी को आएगा, किसके हाथ सत्ता लगेगी ये तो उसी दिन साफ होगा लेकिन चुनाव का एग्जिट पोल (Delhi Assembly Election Exit Polls) सामने आ गया है. किसको क्या मिलेगा और किसको कितना नुकसान उठाना पड़ सकता है, एग्जिट पोल्स में इसे लेकर दावा किया गया है. यानी कि हम आपको एग्जिट पोल्स का निचोड़ यहां बता रहे हैं कि किसके लिए क्या संकेत हैं.BJP के लिए 3 गुड न्यूज 2 दशक का वनवास खत्मलोकसभा चुनाव जैसा वोट शेयर (लगातार चूक रही थी लेकिन अब बढ़त मिलती दख रही है)मिडिल क्लास हैप्पी है (मिडिल क्लास को खुश करने का फॉर्म्युला चल गया)यूथ बीजेपी के साथ है कांग्रेस के लिए क्या संकेतसीटें भले ही इक्का-दुक्का या न आएं लेकिन पार्टी जनाधार बढ़ाती दिखाई दे रही है4 पर्सेंट का वोट शेयर दोगुने से ज्यादा हो सकता हैमुस्लिमों वोटों को कुछ हद तक वापस खींचने में सफल रही है AAP के लिए संकटसत्ताविरोधी लहर का स्वाद आखिर आप को भी चखने को मिल सकता हैजनाधार खिसका है. महिला वोटर साथ छोड़ती दिख रही हैंकांग्रेस ने भी चुनौती दी है. कांग्रेस से जो वोट छीने थे, वे कुछ वापस लौटते दिख रहे हैं.आप-कांग्रेस के लिए क्या अच्छा-क्या बुरामुस्लिम वोटर अब भी आम आदमी पार्टी के साथ दिख रहे हैंAAP को 70.5 प्रतिशत मुस्लिम वोट मिला हैकांग्रेस का कोर वोटर रहा मुस्लिम पार्टी से दूर हुआ हैकांग्रेस को इस बार 19 प्रतिशत मुस्लिम वोट शेयर मिला है