स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Uncategorized

Balod Accident Compensation : एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत, सीएम भूपेश ने मुआवजे का किया ऐलान

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

रायपुर। Balod Accident Compensation धमतरी में बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक ही परिवार के 11 लोगों का मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने इस घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के लिए राज्य सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है। देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई थी। घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया था।

Balod Accident Compensation घटना बेहद दुखद

Balod Accident Compensation मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, बालोद के पुरूर और चारमा के बीच बालोदगहन के पास हुई सड़क दुर्घटना में दिवंगत साहू परिवार के 10 सदस्यों एवं डामेश ध्रुव जी के परिवार को इस दुखद घड़ी में सहायतार्थ प्रति मृतक चार लाख रुपये की राशि की घोषणा करता हूँ। यह घटना बेहद दुखद है, ईश्वर की मर्जी के आगे हम सब नतमस्तक हैं। लेकिन इस दुःख में हम सब एकजुट हैं।

फॉलो कारों क्लिक करो


बता दें कि Balod Accident Compensation धमतरी जिले के सोरम-भटगांव से बुधवार को बोलेरो में सवार होकर 11 लोग बारात में ग्राम मारकाटोला गए थे। वहां से रात में वापस घर लौट रहे थे। बोलेरा को केशव साहू चला रहा था। साहू परिवार में ही शादी थी। धमतरी-कांकेर नेशनल हाइवे पर जगतरा से तीन किलोमीटर पहले कांकेर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरा में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

दुर्घटना में बोलेरो में सवार 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक बच्चे ने धमतरी के निजी अस्पताल में दम तोड़ा। इस भीषण हादसे के बाद किसी का सिर तो किसी का हाथ शरीर से अलग हो गया था। घटना पर मुख्यमंत्री ने भी दुख जताया है।

मृतकों के नाम

balod accident केशव साहू 34 वर्ष, डोमेश ध्रुव 19 वर्ष, टोमिन साहू 33 वर्ष, संध्या साहू 24 वर्ष, रमा साहू 20 वर्ष, शैलेंद्र साहू 22 वर्ष, लक्ष्मी साहू 45 वर्ष, धरमराज साहू 55 वर्ष, उषा साहू 52 वर्ष, योग्यांश साहू 3 वर्ष, ईशान साहू डेढ़ वर्ष है।ॉ

इसे भी पढ़े- two friends death : दो दोस्ती की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली, गांव में फैली सनसनी

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button