two friends death : दो दोस्ती की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली, गांव में फैली सनसनी
सारंगढ़-बिलाईगढ। two friends death एक ही पेड़ पर दो दोस्तों की लाश फांसी के फंदे पर मिली है। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। घटना सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र का है। मृतक युवक का नाम राहुल बंजारे और टिकवेंद्र कुर्रे बताया जा रहा है। घटना को लेकर कई तरह की कयास लग रही है।
two friends death एक ही गांव के रहने वाले थे दोनों युवक
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। दोनों युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं। हालांकि उनकी लाश दूसरे गांव के क्षेत्र में आने वाले पेड़ में फंदे पर लटकी मिली है।
फॉलो कारों क्लिक करो
जानकारी के अनुसार, राहुल और टिकवेंद्र दोनों दोस्त थे और दो मुहानी गांव के रहने वाले थे। मंगलवार से अचानक दोनों का पता नहीं चल रहा था, बुधवार को दोनों युवक का शव एक पेड़ पर छपोरा गांव में मिला है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच कर रही है। पेड़ के दो अलग-अलग छोर पर युवक की फांसी पर लटकी लाश दिख रही है। पेड़ की भी ऊंचाई काफी ज्यादा है।
मौके पर शराब की खाली बोतल और पानी पाउच मिलने से पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल शव को पीएम के लिए भेजकर परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।
इसे भी पढ़े- पुलिस मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, कई घायल, हथियार के साथ शव बरामद