भारत

IT Raid : पेड़ पर टंगे मिले एक करोड़ रुपए, कांग्रेस उम्मीदवार के भाई के घर से बरामद

बेंगलूरु। IT Raid कर्नाटक चुनाव के बीच आयकर विभाग काफी सक्रिय है। आयकर की टीम यहां लगातार कार्रवाई कर रही है। टीम ने आम के पेड़ के बक्से में छिपाकर रखे गए एक करोड़ रुपए जब्त किए हैं। आईटी के अधिकारियों ने मैसूर में सुब्रमण्यम राय के घर पर छापेमारी की थी, जहां पेड़ पर बक्से में रखे गए एक करोड़ रुपये बरामद किए गए।

IT Raid सुब्रमण्यम राय के घर पर छापेमारी

आयकर विभाग के अधिकारियों ने मैसूर में सुब्रमण्यम राय के घर पर छापेमारी की थी, वह पुत्तूर से कांग्रेस के उम्मीदवार अशोक कुमार राय के भाई हैं। उन्होंने आम के पेड़ पर एक बक्से में पैसे छिपाकर रखे थे। एक करोड़ कैश बरामद होने के बाद आईटी अधिकारियों की रेड अभी भी जारी है।

फॉलो कारों क्लिक करो

IT Raid
IT Raid


आईटी की छापेमारी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आईटी अधिकारी आम के पेड़ की टहनी पर रखे बॉक्स को फोकस करते हुए कुछ पूछताछ कर रहे हैं। इसी बॉक्स को जब खोला गया तो उसमें एक करोड़ रुपये के नोट निकले। हालांकि आईटी की रेड अभी चल रही है।

बीजेपी विधायक के घर बरामद हुआ था 8 करोड़

बता दें कि इससे पहले बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के घर से करीब छह करोड़ रुपये कैश बरामद हुए थे। जबकि उनके बेटे के कार्यालय से भी दो करोड़ से ज्यादा कैश बरामद हुआ था। जिसके बाद विधायक के बेटे प्रशांत मदल को गिरफ्तार कर लिया गया था। घर से आठ करोड़ बरामद होने के बाद उन्होंने कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था।

कर्नाटक में 10 मई को चुनाव


कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के तहत वोट डाले जाने हैं। नतीजे 13 मई को आएंगे। चुनाव के ऐलान के समय से ही बड़ी मात्रा में पैसे जब्त किए जाने के मामले सामने आते रहे हैं। इससे पहले बेंगलुरू पुलिस ने भी दो लोगों को करीब एक करोड़ रुपये के साथ पकड़ा था। यह बरामदगी 13 अप्रैल को सिटी मार्केट क्षेत्र के पास एक ऑटो से की गई थी।

इसे भी पढ़े- Congress Bajrang Dal : कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव, भड़के हिंदूवादी संगठन

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button