Dhruv Helicopters : सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, सेना के तीन अधिकारी थे सवार


जम्मू। Dhruv Helicopters जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हेलिकॉप्टर में भारतीय सेना के तीन अधिकारी सवार थे। रेस्क्यू के लिए टीमों को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है। घटना किश्तवाड़ जिले की है। जानकारी के मुताबिक, पायलटों को चोटें आई है। लेकिन वे सुरक्षित है।
Dhruv Helicopters किश्तवाड़ में हुआ क्रैश
Dhruv Helicopters बताया जा रहा है कि जहां ये हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, वो किश्तवाड़ का काफी दुर्गम इलाका है। यहां बीते दो-तीन दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही थी। सेना के तीन अधिकारी हेलिकॉप्टर पर जा रहे थे, बताया जा रहा है कि यही हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है।
फॉलो कारों क्लिक करो


चिनाब नदी में गिरा हेलिकॉप्टर
भारतीय सेना के मुताबिक, सेना का ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर किश्तवाड़ जिले में क्रैश हुआ है, जोकि चिनाब नदी में गिर गया। बताया जा रहा कि इस हेलिकॉप्टर में दो पायलट और एक कमांडिंग अफसर सवार थे। राहत की बात यह है कि इस हादसे में कमांडिंग ऑफिसर पूरी तरह सुरक्षित हैं, जबकि पायलट को हल्की चोटें आई हैं, जिनको इलाज के लिए ले जाया जा रहा है।
इसे भी पढ़े- Sharad Pawar : शरद पवार ने एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ने का किया ऐलान, ऐसे चुने जाएंगे नए अध्यक्ष