Sharad Pawar : शरद पवार ने एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ने का किया ऐलान, ऐसे चुने जाएंगे नए अध्यक्ष


मुंबई। Sharad Pawar राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया। शरद पवार ने कहा कि कई साल तक मुझे राजनीति में पार्टी को लीड करने का मौका मिला है। इस उम्र में आकर ये पद नहीं रखना चाहता। मुझे लगता है कि और किसी को आगे आना चाहिए। पार्टी के नेताओं को ये फैसला करना होगा कि अब पार्टी का अध्यक्ष कौन होगा? शरद पवार आखिरी बार 2022 में ही चार साल के लिए अध्यक्ष चुने गए थे।
Sharad Pawar कमेटी बनाकर नए अध्यक्ष पर फैसला- शरद पवार
Sharad Pawar पवार ने कहा कि पार्टी जिस दिशा में जाना चाहती है, यह नई पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन करने का समय है। उन्होंने कहा कि ”मैं सिफारिश कर रहा हूं कि अध्यक्ष पद के चुनाव पर फैसला करने के लिए एनसीपी सदस्यों की एक समिति बनानी चाहिए।
कमेटी में ये सदस्य होंगे
Sharad Pawar ने कहा कि चुनाव समिति में प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, केके शर्मा, पीसी चाको, अजित पवार, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, जितेंद्र आव्हाड, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, जयदेव गायकवाड़, राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष फौजिया खान, धीरज शर्मा, राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस की सोनिया दूहन शामिल रहें।
फॉलो कारों क्लिक करो


परिवार और पार्टी के लोग साथ में बैठेंगे : अजित पवार
शरद पवार के ऐलान के बाद अजित पवार ने कहा, हम परिवार के लोग और पार्टी के नेता साथ में बैठेंगे। पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फैसला किया जाएगा। पार्टी की बैठक में आपकी भावनाओं के तहत ही शरद पवार फैसला करेंगे, ये आश्वासन मैं आपको दे सकता हूं।
शरद पवार के इस एलान के बाद अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि यह पद किसे मिलेगा। बता दें कि राकांपा के अध्यक्ष पद के लिए अजित पवार भी प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखे जाते हैं। वहीं शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को पवार का उत्तराधिकारी माना जाता है। ऐसे में पार्टी अध्यक्ष चुनना आसान नहीं होगा।
इसे भी पढ़े- AI Geoffrey Hinton : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जनक जेफ्री हिंटन ने गूगल से दिया इस्तीफा, एआई को लेकर दी चेतावनी