Tech & ITअंतराष्ट्रीयअर्थव्यवस्था

AI Geoffrey Hinton : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जनक जेफ्री हिंटन ने गूगल से दिया इस्तीफा, एआई को लेकर दी चेतावनी

नई दिल्ली। AI Geoffrey Hinton आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) दुनिया के लिए नया खतरा पैदा कर सकता है। यह बात खुद एआई के जनक जेफ्री हिंटन ने कही है। इसी बात की चेतावनी देते हुए जेफ्री हिंटन ने गूगल से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पिछले सप्ताह गूगल से अपना सफर खत्म किया।

AI Geoffrey Hinton को कंप्यूटिंग का नोबेल पुरस्कार

AI Geoffrey Hinton बता दें कि जेफ्री हिंटन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कई प्रोडक्ट को विकसित करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने गूगल के एआई विकसित करने के प्रोजेक्ट के लिए एक दशक तक काम किया। उत्तम कार्य के लिए उन्हें कंप्यूटिंग का नोबेल पुरस्कार मिल चुका है। लेकिन उन्हें प्रौद्योगिकी और इसे आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका के बारे में चिंता सता रही थी।

फॉलो कारों क्लिक करो

AI Geoffrey Hinton
AI Geoffrey Hinton

एआई के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा को रोकना असंभव

AI Geoffrey Hinton एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि मैं खुद को दिलासा देता हूं कि अगर मैंने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर काम नहीं किया होता, तो कोई और करता। सबसे जरूरी बात यह है कि इस तकनीक को हम गलत इस्तेमाल या बुरे लोगों के हाथों में जाने से कैसे रोक सकते हैं।

आगे हिंटन ने कहा कि एआई के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा को रोकना असंभव हो सकता है, जिसके परिणामस्वरूप इतनी नकली इमेज और टेक्स्ट वाली दुनिया होगी कि कोई भी यह नहीं बता पाएगा कि सच क्या है जो कि काफी भयानक हो सकता है।

वहीं गूगल के चीफ साइंटिस्ट, जेफ डीन ने हिंटन की चिंताओं पर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के खतरे को कम करने के हम एआई तकनीक को लेकर एक जिम्मेदार दृष्टिकोण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जैसा कि हम देख रहे हैं कि एआई ने पिछले कुछ समय से तकनीक के क्षेत्र में काफी तेजी से पैर पसारे हैं। रोबोट से लेकर अन्य तकनीकी कामों में एआई का उपयोग हो रहा है।

इसे भी पढ़े- Namaskar:- साइंस और मनोविज्ञान ने माना भारतीय अभिवादन चमत्कारिक,अनेकों लाभ

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button