maoist murder : माओवादियों ने युवक की गला रेतकर की हत्या, लगाया मुखबिरी का आरोप


बीजापुर। maoist murder बीजापुर जिले में माओवादियों ने एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। वारदात के बाद शव गांव के खेत में फेंक फरार हो गया। घटना तर्रेम थाना इलाके के तुर्रेपारा की है।
maoist murder अपहरण के बाद हत्या
maoist murder जानकारी के अनुसार, मृतक अवलम हड़मा जिले के तर्रेम के तुर्रेपारा का रहने वाला था। जिसकी एक आंख खराब थी। सोमवार की शाम गांव के अन्य ग्रामीणों के साथ जंगल गया था। जहां नक्सलियों ने बीते देर शाम जंगल से युवक का अपहरण कर अपने साथ ले गए, और देर रात धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी।
फॉलो कारों क्लिक करो
गांव के बाहर फेंका शव
maoist murder बताया जा रहा है कि हत्या के वारदात को अंजाम देने के बाद माओवादियों ने युवक के शव को थाने से एक किमी.की दूरी पर गांव के नजदीक फेंक दिया। इधर इस घटना के बाद आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है।
इसे भी पढ़े- Dantewada Naxli Hamla अरनपुर के नक्सली हमले में 11 जवान शहीद, CM भूपेश व EX CM रमन ने दी श्रद्धांजलि
ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि अपहरण के दौरान अन्य ग्रामीणों को नक्सलियों ने जाने दिया था। उन ग्रामीणों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
इसे भी पढ़े- clerk arrested : दुष्कर्म पीड़िता से 3300 रुपए घूस लेने का आरोप, कोर्ट का बाबू गिरफ्तार