छत्तीसगढ़दुर्ग संभाग

donation box stolen : पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा स्थल से दान पेटी की चोरी, घटना से पुलिस की उड़ी नींद

भिलाई। donation box stolen भिलाई में पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा स्थल से दान पेटी चोरी हो गई। इस घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। कथा स्थल में बड़ी संख्या में पुलिस बल, वालंटियर और श्रद्धालुओं की भीड़ थी। इसके बावजूद ये घटना हो गई। कुछ श्रद्धालुओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटना भी सामने आई है। वहीं दो से ढाई लाख कैश का एक थैला भी चोरी होने की खबर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

donation box stolen अंधेरे का उठाया फायदा

donation box stolen शिव महापुराण की कथा के दौरान रविवार शाम को आंधी तूफान आया। इसी के साथ जोरदार बारिश हुई। इस दौरान बिजली चली गई। हालांकि आयोजकों ने दूसरी व्यवस्था रखी थी, लेकिन आंधी-तूफान में करंट की आशंका के मद्देनजर बिजली बंद की गई थी। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने दान पेटी ही पार कर दी।

फॉलो कारों क्लिक करो

Donation box stolen Pandit Pradeep Mishra Katha Sthal
Donation box stolen Pandit Pradeep Mishra Katha Sthal

दान पेटी में बड़ी रकम

पंडित प्रदीप मिश्रा Pandit Pradeep Mishra के लाखों की संख्या में फॉलोअर हैं, इसलिए माना जा रहा है कि दान पेटी में बड़ी रकम रही होगी। पुलिस की जांच में यह बात आई है कि आंधी तूफान के दौरान करंट फैलने के डर से जब बिजली बंद की गई थी, तब सीसीटीवी कैमरे भी बंद हो गए थे। कथा स्थल में आंधी से अफरातफरी की स्थिति थी। इसी बीच चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

बता दें कि दुर्ग जिले के भिलाई में 25 अप्रैल से एक मई तक शिव कथा का आयोजन किया गया था। एक मई को कथा का समापन हुआ।

इसे भी पढ़े- Namaskar:- साइंस और मनोविज्ञान ने माना भारतीय अभिवादन चमत्कारिक,अनेकों लाभ

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button