रायपुर संभागछत्तीसगढ़

गौठान में बड़ी लापरवाही , 37 मवेशियों की मौत, प्रशासन में मचा हड़कंप…

जांजगीर चाम्पा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिला के चंगोरी गाँव के गौठान में 37 मवेशीयो के मौत हो गई है. मौत के मामले में पशु चिकित्सा विभाग के 3 चिकित्सकों ने मवेशियों का पोस्ट मार्टम किया। प्रारंभिक तौर में मवेशियों की मौत का कारण जहर से होने की आशंका जताई जा रही है। वही चिकित्सा विभाग के अधिकारी मवेशीयो का बिसरा फोरेंसिक जाँच के लिए रायपुर भेजनें की तैयारी में है।

बता दे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा, गरुआ, घूरवा, बारी योजना में जांजगीर चाम्पा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। अकलतरा विकास खंड के चंगोरी गाँव के गौठान में एक साथ 37 मवेशियों की मौत हो गई है। मवेशियों की मौत की खबर सुनने के बाद जिला प्रशासन ने आनन फनान में जाँच के निर्देश दिए और मवेशियों के मौत का कारण जानने के लिए तीन पशु चिकित्सको की नियुक्ति की।

पशु चिकित्सकों के साथ पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंची और मवेशियों का 3 घंटा में पोस्ट मार्टम किया और गौठान में ही उनको दफ़न किया है। इस मामले में पशु चिकित्सक ने बताया कि पोस्ट मार्टम कर बिसरा इकट्ठा किया गया है मौत के वास्तविक कारण का खुलासा फोरेंसिक जाँच के बाद हो पायेगा। शार्ट पीएम रिपोर्ट में जहर से मौत होने की आशंका जताई है। वही पुलिस ने इस मामले में पीएम रिपोर्ट के बाद अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज करने का दावा किया।

इधर चंगोरी गाँव के सरपंच और सचिव एक दूसरे पर आरोप मढ़ते नजर आए। सचिव ने कहा चुनाव से पहले सरपंच को गौठान की चाबी सौप दी गई थी,,और धान कटाई के बाद सभी मवेशीयो को गौठान से बाहर कर दिया गया था लेकिन अभी मवेशी सरपंच ने रखा है और मवेशीयो के चारा पानी का इंतजाम के लिए तीन कर्मचारियो को नियुक्त किया गया था,,वही सरपंच ने मवेशीयो के गौठान में आने से अनभिज्ञता जताई और बड़े षड्यंत्र होने का आरोप लगाया।

इस मामले में गौ सेवक बजरंग दल ने सरपंच और सचिव को मवेशीयो की मौत के लिए जिम्मेदार बताया और दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट के प्रति सरपंच और सचिव की इस लापरवाही का खामियाजा 37 मवेशीयी की मौत से गौठान योजना पर सवाल उठने लगा है,चंगोरी गाँव के गौठान में 37 मवेशीयो की मौत ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है, क्या गौठान मवेशीयो का क़ब्र गाह बन जायेगा

Bol CG Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button