छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

लोरमी क्षेत्र में दो अद्भुत चमत्कार , श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब , 90 दिवसीय मेले का होगा आयोजन…

लोरमी : देवी देवताओं के प्रति आस्था से इन दिनों लोरमी क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। बता दें लोरमी क्षेत्र के ग्राम पेंन्ड़ी में एक ऐसा चम्तकारी तालाब है। जिसका नाम पेंड्री तालाब है। यहाँ इस तालाब में नहाने मात्र से कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है। यहाँ छत्तीसगढ़ संहिंत अन्य राज्यों से भी सोमवार को लाखों लोगों का जनसैलाब स्नान करने पहुंच रहे हैं। जहां चारो दिशाओं में पांच किलोमीटर पहले ही प्रशासन बेरीकेट्स लगाकर लोगों में शांति व्यवस्थित करने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा हैं।

इस बीच उमड़े जनसैलाब के चलते मुख्य मार्ग बंद होने के कारण सभी सवारी वाहनों को दुसरे रुख से रवाना करना पड़ता है। यहां स्नान करने वाले लोग एक दिन पहले रविवार रात को ही काफी संख्या में इकट्ठे होकर कतार में लगे लोगों को सुबह होने का इंतजार में रहते हैं। वहीं लोगों का मानना है कि श्रद्धा से तीन सोमवार स्नान करने से सभी प्रकार के कष्ट से मुक्ति मिलने के बात कह रहे हैं।

वहीं लोरमी से लगे गोंड खाम्ही में स्थित सिद्धपीठ दक्षिणेश्वर दुधिया महाकाली मंदिर में बिराजमान मूर्ति महाकाली माता के अंगों से दूध के धार के सांथ पैर के अंगूठे से गंगा जल किसी भी वक्त निकलना एवं सिंदूर के बौछार होने बताया जाता है। वहीं महापुरुष नागा जूना अखाड़ा मठाधीश 108 पंचदस ने मूर्ति से दूध निकलते वीडियो फूटेज के सांथ कई रहस्यमय बात बताई। हांलांकि हमारा चैनल इस चमत्कार की पुष्टि नहीं करता यह लोगों की आस्था है।

वंही इस मंदिर में 1 मार्च 2024 से 90 दिवसीय मेला का आयोजन होने का बात कहा जिसमें पूरे छः ग के नन्हे कलाकारों को 7 वर्ष से 15 वर्ष एवं 16वर्ष 26वर्ष तक के सभी किस्म के कलाकारों को निमंत्रण दिया जायेगा।

जहां 1/12/23 से आनलाईन एवं आफलाइन एप्लाई करने की सुविधा दी गई है जिसमें डांडिया, शिवपुराण, जसगीत, जगराता, झांकी, रामायण एवं अन्य नृत्य के साथ डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जंहा उपस्थित जजीस के फैसले अनुरुप प्रथम विजेता को पांच लाख इनाम दिया जायेगा।

Bol CG Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button