स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

ओडिशा में भाजपा से पराजित बीजद राज्‍यसभा में विपक्ष के साथ

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

ओडिशा में भाजपा से पराजित बीजद राज्‍यसभा में विपक्ष के साथभाजपा (BJP) के हाथों ओडिशा की सत्ता गंवाने के बाद बीजू जनता दल (Biju Janata Dal) शुक्रवार को राज्यसभा में विपक्ष के साथ दिखा और उसने नीट मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. उच्च सदन में जब विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के सदस्य नीट मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे थे, बीजद के सांसद भी उनके साथ दिखे और आसन के समीप आ गए. राज्यसभा में बीजद के नेता सस्मित पात्रा ने संसद भवन परिसर में कहा, ‘बीजू जनता दल और अन्य विपक्षी दल… नीट पर चर्चा चाहते थे. जब चर्चा के लिए अनुमति नहीं मिली, तो हम आसन के समीप आ गए. हमने विरोध किया व चर्चा की मांग की. लेकिन अनुमति नहीं दी गई.’विपक्ष द्वारा किए गए वॉकआउट में भी बीजद साथ था. कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम के सदन में बेहोश हो जाने के बाद सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा सदन को स्थगित करने से इनकार करने के बाद विपक्षी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया.भाजपा को मिला था समर्थन भाजपा नीत पिछली दो सरकारों के दौरान बीजद भले ही उसका औपचारिक सहयोगी नहीं था लेकिन उसने विभिन्न विधेयकों के पारित होने में सरकार का समर्थन किया.बीजू जनता दल इस बार लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत सका, लेकिन राज्यसभा में उसके नौ सदस्य हैं.ये भी पढ़ें :* “दागी दिन”: पेपर लीक पर चर्चा के मुद्दे पर मल्लिकार्जुन खरगे बनाम जगदीप धनखड़* NEET पेपर लीक पर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, M-Seal के पैकेट लेकर सदन क्यों पहुंचे AAP सांसद?* राहुल ने कहा- मेरा माइक ऑन कीजिए, स्पीकर बोले- मेरे पास स्विच नहीं; फिर संसद में कौन ऑन-ऑफ करता है सांसदों के माइक?

भाजपा के नेतृत्‍व वाली पिछली दो सरकारों के दौरान बीजद भले ही उसका औपचारिक सहयोगी नहीं था लेकिन उसने विभिन्न विधेयकों के पारित होने में सरकार का समर्थन किया.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button