स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

BJP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कसी कमर, 21 सदस्यीय इलेक्शन कमेटी का किया ऐलान

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

BJP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कसी कमर, 21 सदस्यीय इलेक्शन कमेटी का किया ऐलानदिल्‍ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) को लेकर भाजपा (BJP) ने कमर कस ली है. पार्टी ने बुधवार को प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा कर दी है. पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर घोषित इस चुनाव समिति में कुल 21 नेताओं के नाम हैं. इस सूची में मौजूदा प्रदेश अध्‍यक्ष के साथ ही तीन पूर्व प्रदेश अध्‍यक्षों को भी जगह दी गई है. साथ ही दिल्‍ली के सभी सांसदों का नाम भी इस सूची में शामिल है. इस सूची में दिल्‍ली भाजपा अध्‍यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, राष्‍ट्रीय महासचिव दुष्‍यंत कुमार गौतम, दिल्‍ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्‍ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को शामिल किया गया है. दिल्‍ली के सभी सांसद चुनाव समिति में इसके साथ ही इस लिस्‍ट में केंद्रीय राज्‍य मंत्री हर्ष मल्‍होत्रा, पूर्व दिल्‍ली भाजपा अध्‍यक्ष सतीश उपाध्‍याय, पूर्व प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष और सांसद मनोज तिवारी, योगेंद्र चंदोलिया, सांसद कमलजीत सहरावत, सांसद रामबीर सिंह बिधूड़ी , सांसद प्रवीण खंडेलवाल और सांसद बांसुरी स्‍वराज को भी जगह मिली है. सदस्यपदवीरेंद्र सचदेवप्रदेश अध्यक्षदुष्यंत कुमार गौतमराष्ट्रीय महासचिवविजेंदर गुप्तादिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्षहर्ष मल्होत्राकेंद्रीय राज्य मंत्रीडॉ. हर्षवर्धनपूर्व कैबिनेट मंत्रीसतीश उपाध्यायपूर्व प्रदेश अध्यक्षमनोज तिवारीसांसदयोगेंद्र चंदोलियासांसदकंवलजीत सेहरावतसांसदरामवीर सिंह बिधूड़ीसांसदप्रवीण खंडेलवालसांसदबांसुरी स्वराजसांसदअरविंदर सिंह लवलीपूर्व विधायकमनजिंदर सिंह सिरसाराष्ट्रीय सचिवपवन राणाप्रदेश महासचिव (ऑर्गनाइजेशन)विष्णु मित्तलप्रदेश महासचिवराजा इकबाल सिंहएमसीडी में नेता प्रतिपक्षरिचा पांडे मिश्राप्रदेश अध्यक्ष, महिला मोर्चाविजयंत जय पांडाराष्ट्रीय उपाध्यक्षअतुल गर्गस्टेट इलेक्शन सह प्रभारीअल्का गुर्जरराष्ट्रीय सचिवइसके साथ ही पूर्व विधायक अरविंदर सिंह लवली, राष्‍ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा, प्रदेश भाजपा महासचिव पवन राणा, प्रदेश महासचिव विष्‍णु मित्तल और एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल राणा शामिल हैं. तीन विशेष आमंत्रित सदस्य भी इसके साथ ही महिला मोर्चा की प्रदेश अध्‍यक्ष रिचा पांडे मिश्रा को भी शामिल किया गया है. वहीं विशेष आमंत्रित सदस्‍यों में राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष और प्रदेश चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा, सांसद और प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अतुल गर्ग और राष्‍ट्रीय सचिव और प्रदेश चुनाव सह प्रभारी डॉ. अल्‍का गुर्जर को भी शामिल किया गया है. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) के लिए भाजपा ने 21 सदस्यीय इलेक्शन कमेटी का ऐलान कर दिया है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button