Quick Feed

लोकसभा चुनाव से पहले शरद पवार को झटका देने की तैयारी में बीजेपी, एकनाथ खडसे की घर वापसी तय

लोकसभा चुनाव से पहले शरद पवार को झटका देने की तैयारी में बीजेपी, एकनाथ खडसे की घर वापसी तयMaharashtra BJP: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राकांपा के शरद पवार के गुट के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ( Eknath Khadse) की चार साल बाद  बीजेपी में वापसी तय मानी जा रही है. लोकसभा चुनाव से पहले शरद पवार को बड़ा झटका देने की तैयारी मानी जा रही है. सूत्र बताते हैं कि एकनाथ खडसे BJP में वापसी करेंगे. बीजेपी चाहती है एकनाथ खडसे बिना शर्त बीजेपी में वापसी करें. हालांकि उनकी बहू रक्षा खडसे को BJP ने महाराष्ट्र की रावेर सीट से एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है.एकनाथ खडसे पर मंत्री रहते हुए लगे थे भ्रष्टाचार के आरोपबता दें कि एकनाथ खडसे पर मंत्री रहते भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्हें फडणवीस सरकार से इस्तीफा देना पड़ा था.  बीजेपी छोड़ते वक्त देवेंद्र फडणवीस पर खडसे ने काफी गंभीर आरोप लगाए थे. जब से चुनाव आयोग ने फैसला लिया कि राकांपा अजित पवार की है वे तभी से लाइमलाइट से दूर चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी ने उनके आने को हरी झंडी दिखा दी है, लेकिन अभी घोषणा नहीं की है.बहू रक्षा खडसे ने दिया था ये बयानबहू रक्षा खडसे ने भी कहा था कि पिछले कुछ दिनों में कई बड़े लोग बीजेपी में शामिल हुए. हमारी और सबकी इच्छा है कि एकनाथ खड़से बीजेपी में शामिल हों, भले ही एकनाथ खडसे का बीजेपी में आना वरिष्ठ स्तर का फैसला है, लेकिन एकनाथ खड़से के मन में क्या है, ये सब कुछ होने के बाद ही हमारे सामने आएगा.बीजेपी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाने वाले खडसे की वापसी होगी दिलचस्पगौरतलब है कि एक बार एकनाथ खडसे भी उनकी बीजेपी में वापसी को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि मुझे बीजेपी ने प्रताड़ित किया है, इसलिए मैं दोबारा बीजेपी में शामिल होने की सोचूंगा भी नहीं, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि एकनाथ खडसे क्या करते हैं. 

बता दें कि एकनाथ खडसे पर मंत्री रहते भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्हें फडणवीस सरकार से इस्तीफा देना पड़ा था.  बीजेपी छोड़ते वक्त देवेंद्र फडणवीस पर खडसे ने काफी गंभीर आरोप लगाए थे.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button