छत्तीसगढ़चुनावदुर्ग संभागराजनीति

भाजपा नेता व डोंगरगांव प्रत्याशी Bharatlal varma का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, कहा कोरोना काल से अब तक किया केवल भ्रष्टाचार

डोंगरगांव। BJP नेता और डोंगरगांव विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी Bharatlal varma ने कांग्रेस के विधायक और कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये। वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल में, जब लोगों को एम्बुलेंस सुविधा की सबसे अधिक आवश्यकता थी, तब विधायक दलेश्वर साहू ने डोंगरगांव नगर पंचायत से डीजल छीन कर एम्बुलेंस में डीजल भराने के बहाने अपने निजी वाहनों में डीजल भरवाने जैसा शर्मनाक काम किया है। और तो और, विधायक अपने चहेते लोगों के माध्यम से धड़ल्ले से रेत और मुरूम का अवैध खनन करवाते हैं और जन चौपालों के तहत कार्यक्रम आयोजित करने के बहाने से अवैध धन वसूलि करते हैं।

भरतलाल का कहना है कि डोंगरगांव का विकास कांग्रेस सरकार आने के बाद रुक गया है। इनके विधायक इनके नेता क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार से रुचि नही रखते है। उन्होंने केवल मुख्यमंत्री बघेल का खजाना भरने का काम किया है। क्षेत्र की जनता कांग्रेस सर पूर्ण रुप से नाराज है। इनके भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी से डोंगरगांव की जनता ने इस बार कांग्रेस को बदलने का मन बना लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button