Quick Feed

BJP या…. तीसरे चरण का वोट किसे दे रहा चोट, जानें 93 सीटों पर कहां कितना प्रतिशत हो गया मतदान

BJP या…. तीसरे चरण का वोट किसे दे रहा चोट, जानें 93 सीटों पर कहां कितना प्रतिशत हो गया मतदानदेश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 लोकसभा सीटों पर आज तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. तीसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 10.5 प्रतिशत मतदान हुआ है. पहले और दूसरे चरण में ‘कम वोटिंग प्रतिशत’ पार्टियों की चिंता का विषय रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वोटिंग प्रतिशत को लेकर जनता को समय-समय पर जागरूक करते रहे हैं. पीएम मोदी ने तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से भी आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आइए आपको बताते हैं कि 93 सीटों पर कहां कितना प्रतिशत मतदान हो रहा है… तीसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40 फीसदी मतदानपश्चिम बंगाल : 49.27 प्रतिशत मतदान महाराष्ट्र : 31.55 प्रतिशत मतदानगोवा : 49.04 प्रतिशत मतदान छत्तीसगढ़ : 46.14 प्रतिशत मतदानअसम : 45.88 प्रतिशत मतदानमध्य प्रदेश : 44.67 प्रतिशत मतदानकर्नाटक : 41.59 प्रतिशत मतदानउत्तर प्रदेश : 38.12 प्रतिशत मतदानगुजरात : 37.83 प्रतिशत मतदानबिहार : 36.69 प्रतिशत मतदान दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव में 39.94 प्रतिशत मतदानतीसरा चरण:  11 बजे तक  25.41 प्रतिशत मतदानमहाराष्ट्र :  18.8 प्रतिशत मतदानपश्चिम बंगाल : 32.82 प्रतिशत मतदानअसम : 27.34 प्रतिशत मतदानबिहार : 24.41 प्रतिशत मतदान छत्तीसगढ़ : 29.90 प्रतिशत मतदानदादरा और नगर हवेली और दमन और दीव : 24.69 प्रतिशत मतदानगोवा : 30.94 प्रतिशत मतदानगुजरात : 24.35 प्रतिशत मतदानकर्नाटक : 24.48 प्रतिशत मतदानमध्य प्रदेश : 30.21 प्रतिशत मतदानउत्तर प्रदेश : 26.12 प्रतिशत मतदानतीसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 10.5% वोटिंगअसम में 10.12 प्रतिशतबिहार में 10.41 प्रतिशतछत्तीसगढ़ में 13.24 प्रतिशतदादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में 10.13 प्रतिशतगोवा में 13.02 प्रतिशतगुजरात में 9.87 प्रतिशतकर्नाटक में 9.45 प्रतिशतमध्य प्रदेश में 14.43 प्रतिशतउत्तर प्रदेश में 12.94 प्रतिशतपहले और दूसरे फेज में वोटिंग प्रतिशत पहले फेज की वोटिंग में 65.5 पतिशत वोट डाले गए थे. वहीं दूसरे फेज में 66.00% मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. दोनों ही चरण में पूरे देश में मतदान प्रतिशत में गिरावट देखी गयी है. कई ऐसी सीटें हैं जहां 50 प्रतिशत से भी कम वोट पड़े. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में शाम 7 बजे तक कुल 60.03 प्रतिशत औसत मतदान हुआ. पहले चरण में शाम को 5 बजे तक 59.7 प्रतिशत औसत मतदान होने का अनुमान था. दोपहर 3 बजे तक 49.9 फीसदी मतदान हुआ था. दोपहर 1 बजे तक कुल 39.9 फीसदी मतदान हुआ था.कम वोटिंग प्रतिशत के मायने कम वोटिंग प्रतिशत को आमतौर पर सत्‍ता पक्ष के विरूद्ध माना जाता है. पिछले 12 में से 5 चुनावों में मतदान प्रतिशत में गिरावट देखने को मिले है. जब-जब मतदान प्रतिशत में कमी आई है, तब  4 बार सरकार बदल गयी है. वहीं एक बार सत्ताधारी दल की वापसी हुई है. 1980 के चुनाव में मतदान प्रतिशत में गिरावट हुई थी और जनता पार्टी की सरकार सत्ता से हट गयी. जनता पार्टी की जगह कांग्रेस की सरकार बन गयी थी. वहीं 1989 में एक बार फिर मत प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गयी और कांग्रेस की सरकार चली गयी थी. विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनी थी. 1991 में एक बार फिर मतदान में गिरावट हुई और केंद्र में कांग्रेस की वापसी हो गयी.  1999 में मतदान में गिरावट हुई लेकिन सत्ता में परिवर्तन नहीं हुआ. वहीं 2004 में एक बार फिर मतदान में गिरावट का फायदा विपक्षी दलों को मिला था. हालांकि, राजनीति के जानकारों का मानना है कि इस बार ऐसा देखने को नहीं मिलेगा.”कम वोटिंग टर्न आउट अच्छी खबर नहीं…” कम वोटिंग ट्रेंड को लेकर लोकनीति, CSDS के को-डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया कि वोटरों के लिहाज से देखें तो कम वोटिंग टर्न आउट अच्छी खबर नहीं है. इससे समझ में आता है कि लोकसभा चुनाव को लेकर वोटरों में कुछ उदासीनता है. अगर हम 2019 के आम चुनावों से तुलना करें, तो उदासीनता साफ दिखाई पड़ती है. कम वोटिंग से किसे इलेक्टोरल गेन मिलेगा और किसका लॉस होगा… वास्तव में इसका कोई हिसाब नहीं होता है. कई बार वोटिंग टर्न आउट गिरता है, फिर भी सरकारें जीत कर केंद्र में आती हैं. कई बार वोटिंग टर्न आउट कम होने से सरकारें हारती भी हैं.ये भी पढ़ें:- “आज अहम दिन, वोट जरूर डालें…” : अमित शाह, रितेश देशमुख, शिवराज समेत इन दिग्गजों ने किया मतदान

पहले फेज की वोटिंग में 65.5 पतिशत वोट डाले गए थे. वहीं दूसरे फेज में 66.00% मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. दोनों ही चरण में पूरे देश में मतदान प्रतिशत में गिरावट देखी गयी है. कई ऐसी सीटें हैं जहां 50 प्रतिशत से भी कम वोट पड़े.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button