भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि


रायपुर। भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर गुरुवार को दंतेवाड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस लाइन में नक्सली हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी मुलाकात की।
ओम माथुर ने नक्सली हमले की निंदा की है। घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दंतेवाड़ा में एक बड़े कायरता पूर्ण नक्सली हमले में 10 जवान और एक ड्राइवर की शहादत हुई है। समूची भारतीय जनता पार्टी (BJP) की संवेदना उन परिवारों के साथ हैं और हम शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में नक्सलियों ने बुधवार को बड़ा हमला किया। नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को उड़ा दिया है। इस हमले में 10 जवान की शहीद हो गए। वहीं एक ड्राइवर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जवान वाहन से जा रहे थे तभी ये हमला हुआ।
हमले का वीडियो जारी
दूसरी ओर पुलिस की ओर से हमले का वीडियो जारी किया गया है। इसमें जवानों की गाड़ी को ब्लास्ट से उड़ते और नक्सलियों के मूवमेंट को दिखाया गया है।
शहीद हुए जवानों के नाम
हेड कॉन्सटेबल संतोष तामो, जोगा सोढी, मुन्ना राम कड़ती, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, जोगा कवासी, हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम और जगदीश कवासी शहीद हुए हैं। इनके साथ ही निजी वाहन के चालक धनीराम यादव की भी मौत हो गई है।