छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने अपने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में व्यंग्यात्मक क्विज के अंदाज में एक सवाल पूछा है।
जिसके बाद से अब पाठक वर्ग बड़ी संख्या में इस क्विज में हिस्सा लेने में लगे हैं। अपने एक अकाउंट में अरुण सामने लिखा है,
आज का सवाल –
क्या आप बता सकते हैं!
GOOGLE में “सट्टेबाज मुख्यमंत्री” सर्च करने पर किस महापुरुष की फोटो दिखाई देती है.
बहरहाल उनके इस पोस्ट के बाद राज्य के राजनीतिक पर सुर्खियों में आ सकता है।
छत्तीसगढ़ में इन दिनों पूरी तरह से विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है। रोजाना नए-नए राजनीतिक समीकरण निकलकर सामने आ रहे हैं।
एक तरफ जमीनी स्तर पर भी राजनीतिक युद्ध और आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। वहीं सोशल मीडिया में भी जमकर सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं।
आपको बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव अपने सोशल मीडिया अकाउंट में बहुत ज्यादा सक्रिय रहते हैं और कांग्रेस सरकार पर व्यंग्यात्मक और नए-नए अंदाज में निशान साधते नजर आते हैं, जो राज्य के साथ देशभर में सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं।
- हिज्बुल्लाह का एक और कमांडर संचार प्रमुख राशिद सकाफी मारा गया- IDF का दावा
- Sadiya Bulukiya Song: सड़िया बुलूकिया यूट्यूब पर 5 के करोड़ के पार, पवन सिंह और शिवानी की खट्टी-मीठी केमेस्ट्री जीत रही दिल
- NTA Exam Calendar 2025: साल 2025 के लिए एनटीए का कैलेंडर, JEE, NEET, CUET सहित अन्य परीक्षाओं की डेट पर लेटेस्ट अपडेट
- नारायणपुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर
- हरियाणा चुनाव : अंबाला कैंट, तोशाम और डबवाली समेत वो 9 हॉट सीटें जिनकी जंग कल अंजाम तक पहुंचेगी