Brother-Sister Death : नदी में डूबने से भाई-बहन की मौत, शादी मनाने आए थे रिश्तेदार के घर

कोरबा। Brother-Sister Death कोरबा जिले में दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां शादी में शामिल होने आए दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। इस खबर से शादी घर में मातम पसर गया है। घटना उरगा थाना क्षेत्र की है।
Brother-Sister Death चप्पल-कपड़े से हुई जानकारी
Brother-Sister Death गुरुवार सुबह शादी समारोह में परिजन व्यस्त थे। इसी दौरान बच्चे नदी में नहाने चले गए थे और वहां डूब गए। जब उनके रिश्तेदार नदी में नहाने पहुंचे तब उनकी चप्पल और कपड़े किनारे पड़ी देखकर उन्हें हादसे की जानकारी हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
फॉलो करें क्लिक करें

जानकारी के अनुसार, Brother-Sister Death उरगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम देवमाल में शादी कार्यक्रम का आयोजन था। जिसके लिए शादी घर में कई रिश्तेदार आए हुए थे। शादी घर में आए दो बच्चे जिसमें 6 वर्षीय ज्योत्सना पटेल व 3 वर्षीय रेयांश (दोनों के पिता संतोष पटेल) आज सुबह घरवालों को बिना बताए गांव के हसदेव नदी में नहाने पहुंच गए।

शादी के कार्यक्रमों में व्यस्त घरवालों को इसकी भनक भी नहीं लगी। बच्चों के बड़े पिता सनत पटेल जब नदी में नहाने पहुंचे तब उन्हें नदी किनारे बच्चों का कपड़ा व चप्पल पड़ा मिला। जिसके बाद उन्होंने अन्य परिजनों को जानकारी दी और बच्चों की नदी में तलाश शुरू की।
ग्रामीणों की तलाश में नदी में दोनों बच्चों की लाश मिली। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़े- two friends death : दो दोस्ती की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली, गांव में फैली सनसनी