अर्थव्यवस्था

Vida Electric Scooters : हीरो ने इन दो स्कूटर्स की कीमत में भारी कटौती, 20-25 हजार की होगी बचत

नई दिल्ली। Vida Electric Scooters हीरो मोटोकॉर्प ने अपने दो स्कूटर्स की कीमत में भारी कटौती की गई है। यह कटौती विदा इलेक्ट्रिक ब्रॉन्ड में की गई है। दरअसल, साल 2022 में हीरो मोटोकॉर्प ने विदा नाम से दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को भारतीय बाजार में पेश किया था। अब कंपनी ने नई रणनीति के तहत दोनों स्कूटर्स की कीमत में कटौती करने का एलान किया है। इसे जरिये कई शहरों में विस्तार की योजना है।

Vida Electric Scooters जानिए वी1 प्रो की एक्स शोरुम

Vida Electric Scooters हीरो की ओर से वी1 प्लस स्कूटर की कीमत में करीब 25 हजार रुपए की कटौती की गई है। वहीं वी1 प्रो की एक्स शोरुम कीमत में करीब 20 हजार रुपए तक की कमी की गई है।

कटौती के बाद दिल्ली में वी1 प्लस की एक्स शोरुम कीमत 1.03 लाख रुपए हो गई है और वी1 प्रो की कीमत 1.20 लाख रुपए हो गई है। जबकि पहले वी1 प्लस की कीमत 1.28 और वी1 प्रो की कीमत 1.39 लाख रुपए थी।

फॉलो करें क्लिक करें

Vida Electric Scooters
Vida Electric Scooters

विदा का होगा विस्तार

Vida Electric Scooters कीमतों में कमी करने के साथ ही विदा का विस्तार भी किया जा रहा है। कंपनी की योजना इस साल के आखिरी तक 100 शहरों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने की है। इसके लिए कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के एक्सपेंसिव डीलरशिप का भी उपयोग कर सकती है। फिलहाल कंपनी बेंगलुरु, जयपुर और दिल्ली में हैं लेकिन जल्द ही पुणे, अहमदाबाद, नागपुर, नासिक, हैदराबाद, चेन्नई, कालिकट और कोच्चि में भी विस्तार करेगी।

वी1 प्रो की रेंज 95 किलोमीटर

कंपनी के मुताबिक वी1 प्रो की रेंज 95 किलोमीटर है। इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। इसे जीरो से 80 फीसदी चार्ज करने में 65 मिनट से कम समय लगता है। वहीं वी1 प्लस को फुल चार्ज में करीब 85 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। इसे भी जीरो से 80 फीसदी चार्ज करने में 65 मिनट से कम समय लगता है ।

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button