cg corona death : छत्तीसगढ़ में डराने लगा कोरोना वायरस, 3 लोगों की मौत, जानें प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज


रायपुर। cg corona death छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के डरावने आंकड़े सामने आने लगे हैं। संक्रमण से मौत की संख्या में तेजी आई हैं। शुक्रवार को कोरोना से 3 लोगों की जान चली गई। इनमें दो को-मार्बोडिटी और एक की मौत कोरोना की वजह से हुई है। मृतकों में एक रायपुर, दूसरा जांजगीर चांपा और तीसरा बस्तर से है। प्रदेश में इस वक्त 3275 एक्टिव मरीज है।
cg corona death गंभीर हालत में पहुंच रहे मरीज
बता दें कि पहले गंभीर किस्म की बीमारियों से जूझ रहे लोगों की जान जा रही थी, लेकिन अब कोरोना के कारण मौत के मामले सामने आ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादातर लोग घर में ही ठीक हो जा रहे हैं, लेकिन चिंता की बात यह है कि कई मरीज गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं, इसलिए उपचार के दौरान उनकी मौत हो रही है।
फॉलो करें क्लिक करें


प्रदेश के 27 जिला में मिले कोरोना संक्रमित
cg corona death प्रदेश में शुक्रवार को जिला मुंगेली से 1, सुकमा से 1, गरियाबंद से 1, नारायणपुर से 2. कबीरधाम से 5, गौरेला – पेंड्रा मरवाही से 5, कोंडागांव से 8 मरीज मिले। वहीं जशपुर से 8, बीजापुर से 8, जांजगीर-चांपा से 10, बलरामपुर से 13, धमतरी से 13, कोरबा से 15, बालोद से 17, रायगढ़ से 17 केस सामने आए।
सूरजपुर से 18, दंतेवाड़ा से 22, बेमेतरा से 26, कांकेर से 26, कोरिया से 27, महासमुंद से 28, बिलासपुर से 29, राजनांदगांव से 33, सरगुजा से 34, दुर्ग से 37, बलौदाबाजार से 49, रायपुर से 65 कोरोना संक्रमित पाए गए है। बस्तर जिले में एक भी मरीज नहीं मिले। रायपुर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 449 हो गई है।
इसे भी पढ़े- spa center Action : स्पा सेंटर की आड़ में गलत काम, पुलिस ने मारा छापा, भारी मात्रा मिले कॉन्डोम