Cg Election 2023 कांग्रेस के बाद बीजेपी ने किया किया शक्ति प्रदर्शन, ढोल – नगाडो और भारी भीड़ के साथ गागड़ा ने किया नामांकन जमा
बीजापुर। Cg Election 2023 छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। 7 नवंबर को बस्तर के 12 विधानसभा सीटों में पहले चरण के चुनाव होने है। ऐसे में बीजेपी, कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के प्रत्याशी अपने नामांकन जमा करने के लिए शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं।इसी कड़ी में शुक्रवार को बीजेपी के प्रत्याशी महेश गागड़ा ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन जमा किया। गागड़ा के नामांकन कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी शिरकत की। अनुराग ठाकुर तक़रीबन 11 बजे हेलीकाप्टर से बीजापुर पहुंचे और उसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली। यह रैली भाजपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक निकाली गई। रैली की शक्ल में अनुराग ठाकुर व महेश गागड़ा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन जमा किया।
बस स्टैंड में भाजपा के आमसभा में आये कार्यकर्ता
कांग्रेस की सरकार घोटालो और माफियाओ की सरकार– नामांकन जमा करने के बाद बाइक रैली के साथ केंद्रीय मंत्री व पूर्व वनमंत्री बस स्टैंड में सभा स्थल पहुंचे। अनुराग ठाकुर व महेश गागड़ा ने आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को मोदी सरकार ने देने में कमी नहीं रखी लेकिन भूपेश सरकार ने भी खाने में कोई कमी नहीं रखी, भूपेश सरकार के मंत्री और विधायकों ने गरीबों का चावल तक खा लिया।
2018 के में चुनाव से पहले गंगाजल कि कसम खाके कांग्रेस के नेताओं ने कहा था कि छत्तीसगढ़ को शराब मुक्त करेंगे लेकिन चुनाव जीतने के बाद घर-घर में शराब पहुंचाया, फर्जी स्टिकर और होलोग्राम लगाकर छत्तीसगढ़ का पैसा प्रियंका गांधी,राहुल गांधी और सोनिया गांधी को देने का काम किया। कांग्रेस कि सरकार घोटालो कि सरकार साबित हो गई है इन्होने ने शराब घोटाला, कोल घोटाला और गोबर घोटाला जैसे स्केम को अंजाम दिया। केंद्रीय मंत्री ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के सरकार में यहां पर स्पोर्ट्स अकैडमी खोला गया। इस स्पोर्ट्स अकादमी के बच्चों ने पूरे देश भर में अपना परचम लहराया और छत्तीसगढ़ और बीजापुर जिले का नाम रोशन किया। यहां स्पोर्ट्स अकैडमी भी भाजपा शासन की देन थी। केंद्रीय मंत्री ने अपील करते हुए कहा कि इस बार 7 नवंबर को बीजापुर जिले के मतदाता बीजेपी के महेश गागडा को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने कि बात कही।
• भाजपा के कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली
वहीं भाजपा के पूर्व विधायक व वन मंत्री महेश गागडा ने आमसभा को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी को घेरते हुए कहा कि मेरे 10 साल के कार्यकाल में जिले में कई विकास कार्य किये गए। लेकिन कांग्रेस के विधायक के 5 साल के कार्यकाल में जनता त्रस्त हो गई है। विधायक खुद ठेकेदार बन गए है। विधायक ने 5 साल में सिर्फ भूमिपूजन बस किया लेकिन भूमिपूजन करने के बाद कोई भी काम नहीं हुआ। जल – जीवन मिशन, डीएमएफ फण्ड, आदिवासियों के आस्था देवगुड़ियों के निर्माण में भी विधायक ने खुलकर भ्रष्टाचार को अंजाम देने कि बात बीजेपी प्रत्याशी गागड़ा ने कही। गागड़ा ने कहा कि चुनाव में मुझे विजयी बनाये अगर वे जीतते है तो वे सारे वादे पुरे करेंगे और बीजापुर कि जनता कि निस्वार्थ सेवा करने कि बात भी उन्होंने कही।