छत्तीसगढ़चुनावराजनीतिरायपुर संभाग

Cg Election 2023 थोथा चना बाजे घना को चरितार्थ कर रहे राहुल गांधी- उमेश घोरमोड़े

रायपुर। Cg Election 2023 छत्तीसगढ़ में चुनावी सभाओं को संबोधित करने का क्रम जारी है। भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेता रायपुर पहुँच रहे हैं। आज कांग्रेस के लीडर राहुल गांधी ने कांकेर में जनसभा को संबोधित किया। उनके संबोधन को लेकर BJP प्रदेश प्रवक्ता उमेश घोरमोड़े ने कहा कि राहुल गांधी पहले मुख्यमंत्री बघेल से पांच वर्ष पूर्व किये गए वादों की जानकारी ले लें। आज छत्तीसगढ़ का हर वर्ग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। महिलाओं के साथ कांग्रेस सरकार ने शराब बंदी के नाम पर ठगी किया है। युवाओं को रोजगार देने के नाम पर छला गया है। PSC में किस तरह से मुख्यमंत्री बघेल के संरक्षन में अधिकारियों ने धांधली की पूरा देश ने इस बात को जाना है। आज इनके नेता किस मुह और किस विश्वास से इस प्रकार की घोषणा कर रहे हैं। आज कांग्रेस को विश्वास हो गया है कि उनकी सत्ता जाने वाली है। भाजपा की सरकार बनने वाली है। इसलिए थोथा चना बाजे घना वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए राहुल गांधी घोषणा कर रहे हैं।

गौरतलब है कि आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांकेर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के लोगों के छात्रों के लिए केजी से लेकर पीजी तक सरकारी संस्थानों में मुफ्त शिक्षा का एलान किया. इसके साथ ही उन्होंने तेंदूपत्ता उत्पादकों के लिए चार हजार रुपए मानक बोरी तय करने, और लघु वनोपज में न्यूनतम समर्थन मूल्य से दस रुपए अतिरिक्त देने का ऐलान किया.
आगे राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने सभी वादों को पूरा किया है। हम गरीब और BJP अडानी को मदद करती है। केंद्र सरकार हर चीज अडानी को दे रही है। PM मोदी जाति जनगणना से क्यों डरते है? UPA सरकार के आंकड़ों को मोदी जारी करें। वही आमसभा में सीएम बघेल ने कहा, भाजपा सरकार किसान के विराेध में लगातार काम कर रही है. जब कांग्रेस ने कर्जमाफी की घोषणा की तो भाजपाइयों के पेट में दर्द हो रहा है. रमन सरकार ने चुनाव से पहले खूब राशन कार्ड बनाया पर चुनाव के बाद हजारों राशन कार्ड को निरस्त कर दिया. आदिवासियों के एक लाख एकड़ जमीन छीनने का काम रमन सरकार ने किया. 15 साल में रमन सरकार पेसा कानून तक नहीं बना पाया.

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button