school timing change : छत्तीसगढ़ के स्कूलों के समय में बदलाव, अब इतने बजे लगेगी कक्षाएं, आदेश जारी…
रायपुर। school timing change छत्तीसगढ़ में कई दिनों तक हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बावजूद प्रदेश में गरमी का प्रकोप है। कई जिलों में तेजी से तापमान बढ़ा है। तेज धूप और भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किए गए है।
रायपुर समेत कई जिलों के स्कूल के समय में बदलाव का आदेश जारी किया गया है। जिन जिलों के लिए स्कूल की टाइमिंग में बदलाव हुआ है, उसमें रायपुर, बालोद, जशपुर, कोरबा, कवर्धा, मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी, बीजापुर सहित कई अन्य जिले हैं।
फॉलो कारों क्लिक करो
school timing change रायपुर में इतने समय कक्षाएं
school timing change रायपुर में पहली पाली की सभी कक्षाएं 7.30 बजे से 11.30 बजे तक संचालित होगी। वहीं दो पालियों में चलने वाली पहली पाली की प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला 7.30 बजे से 11.30 बजे तक और हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल 11.30 बजे से 4.30 बजे तक संचालित होगी।
इसे भी पढ़े- umpire murder : क्रिकेट मैदान में चाकू से अंपायर की हत्या, नो बॉल देने से था नाराज
पढिए आदेश-