Quick Feed

CISCE 10th, 12th Result 2024: आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट घोषित, 10वीं में 99.47 प्रतिशत और 12वीं में 98.19 प्रतिशत बच्चे पास, Direct Link

CISCE 10th, 12th Result 2024: आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट घोषित, 10वीं में 99.47 प्रतिशत और 12वीं में 98.19 प्रतिशत बच्चे पास, Direct LinkICSE, ISC Results 2024 Updates: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज लड़कियों का रहा बेहतर प्रदर्शनआईसीएसई और आईएससी दोनों में ही लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. आईसीएसई या कक्षा 10 में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.65 प्रतिशत है जबकि लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.31 प्रतिशत रहा है. वहीं 12वीं कक्षा में भी, लड़कों के पास प्रतिशत 97.53 प्रतिशत की तुलना में लड़कियों का पास प्रतिशत बेहतर यानी 98.92 प्रतिशत दर्ज किया गया है. सीआईएससीई की आईसीएसई यानी कक्षा 10वीं परीक्षा में कुल 2,43,617 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 1,30,506 या 53.57 लड़के और 1,13,111 या 46.43 प्रतिशत लड़कियां हैं. आईएससी यानी कक्षा 12वीं में 99,901 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 52,765 (52.82 प्रतिशत) लड़के और 47,136 (47.18 प्रतिशत) लड़कियां हैं.CBSE 10th Result 2024: इस तारीख को घोषित होने जा रहा है सीबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट ! लेटेस्ट अपडेट यहांCongratulations to all the students who have passed this year’s ICSE & ISC exams.I wish you all even more success in the future.Those who could not succeed today for some reason or the other, don’t lose your heart. I have complete faith that you will also succeed in the…— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 6, 2024ICSE Result 2024: इतने पास और इतने फेलआईसीएसई यानी इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन की परीक्षा इस साल 2, 42, 328 बच्चों ने दी है, जिसमें 1, 29, 612 बच्चे पास हुए हैं, प्रतिशत की बात करे तो यह 99.31 प्रतिशत रहा है. वहीं आईसीएसई में 1,12, 716 लड़कियां पास रहीं, जिनका प्रतिशत 99.65 प्रतिशत रहा है. सीआईएससीई 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 1, 289 बच्चे फेल हुए हैं, जिनमें 894 लड़के और मात्र 395 लड़कियां हैं. वहीं इस परीक्षा में 2, 43, 617 स्टूडेंट ने दसवीं की परीक्षा दी है. ISC Result 2024: इतने पास और इतने फेलसीआईएससीई के आईएससी यानी कक्षा 12वीं रिजल्ट की बात करें तो इस साल कुल 98,088 स्टूडेंट पास हुए हैं, जिसमें 51,462 लड़के और 46, 626 लड़कियां हैं. वहीं कुल 1,813 बच्चे परीक्षा में फेल हुए हैंस जिनकी प्रतिशता 1.81 प्रतिशत है. आईएससी रिजल्ट में 1,303 लड़के और 510 लड़कियां फेल रहे हैं. किस कैटेगरी के बच्चे पासआईसीएसई में अनुसूचित जाति वर्ग के 15,026 छात्र 99.11% की सफलता दर के साथ उत्तीर्ण हुए हैं. अनुसूचित जनजाति वर्ग के 8,255 छात्र 98.39% की सफलता दर के साथ वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के 56,803 छात्र 99.52% की सफलता दर के साथ उत्तीर्ण हुए हैं. 10वीं, 12वीं में दिव्यांगजनों का रिजल्ट आईएससी में दिव्यांगजनों का रिजल्ट अच्छा रहा है. सीखने में कठिनाई वाले 236 व्यक्तियों में से 18 स्टूडेंट ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए. इसके अतिरिक्त, 11 दृष्टिबाधित स्टूडेंट थे, जिनमें से 2 ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. वहीं आईसीएसई में 40 में से 12 दृष्टिबाधित छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं. सीखने में कठिनाई वाले 1,088 स्टूडेंट थे, जिनमें से 98 उम्मीदवारों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए। इसके अतिरिक्त, 40 दृष्टिबाधित मामले थे, जिनमें से 12 स्टूडेंट ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. आईसीएसई परीक्षा 60 विषयों के लिएआईसीएसई परीक्षा 60 लिखित विषयों के लिए आयोजित की गई थी, जिनमें से 20 भारतीय भाषाएं, 13 विदेशी भाषाएं और 1 शास्त्रीय भाषा थी. आईएससी परीक्षा में 47 विषयआईएससी के लिए, परीक्षा 47 लिखित विषयों में आयोजित की गई थी, जिसमें 12 भारतीय भाषाएं, 4 विदेशी भाषाएं, 2 शास्त्रीय भाषाएं शामिल थीं.21 फरवरी से अप्रैल तक परीक्षाआईसीएसई और आईएससी परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू हुई थी, जो 3 अप्रैल को समाप्त होने वाली थी, लेकिन 4 अप्रैल 2024 तक चलीं. क्योंकि काउंसिल को दो पेपरों को रीशेड्यूल करना पड़ा था. सीआईएससीई ने 26 फरवरी को होने वाला कक्षा 12वीं केमिस्ट्री का पेपर अपरिहार्य कारणों के चलते 21 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया था. क्यों नहीं खुल रही CBSE की मेन वेबसाइट और Results सेक्शन, क्या सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज हो रहा जारी?आईसीएसई रिजल्ट 2024: इस रीजन का रिजल्ट रहा बेहतरसीआईएससीई ने आईसीएसई और आईएससी दोनों कक्षाओं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है.  इस साल वेस्टर्न रीजन का रिजल्ट सबसे बेहतर पर रहा है. वेस्टर्न रीजन से 99.91 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. अन्य रीजन की बात करें तो नॉर्थ रीजन का पास प्रतिशत 98.01%, ईस्ट का 99.24%, वेस्ट का 99.91%, साउथ का 99.88% और विदेशी छात्रों का रिजल्ट 93.54% रहा है. ICSE, ISC Results 2024 : दोनों में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन कियालड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.65% है, जबकि लड़कों ने 99.31% का उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल किया है. लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.92% है, जबकि लड़कों का 97.53% उत्तीर्ण प्रतिशत  है.आईसीएसई, आईएससी रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check ICSE,  ISC Board Result 2024सबसे पहले स्टूडेंट काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.आईसीएसई यानी कक्षा 10वीं और आईएससी यानी कक्षा 12वीं रिजल्ट के लिए ‘CISCE Results 2024’ लिंक पर क्लिक करें.स्टूडेंट अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.इसके साथ ही आईसीएसई या आईएससी रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर आ जाएगा.अब स्टूडेंट आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट चेक करें और इसका प्रिंट निकाल लें. 

ICSE, ISC Results 2024 Updates: आईसीएसई यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा में 99.47 प्रतिशत जबकि आईएससी यानी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 98.19 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.आईसीएसई की परीक्षा में 2, 43, 617 और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 99, 901 बच्चों ने दी.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button