CM सैनी लाडवा से लड़ सकते हैं चुनाव, BJP ने हरियाणा के 90 में से 55 उम्मीदवार किए तय : सूत्र
CM सैनी लाडवा से लड़ सकते हैं चुनाव, BJP ने हरियाणा के 90 में से 55 उम्मीदवार किए तय : सूत्रहरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में एक बैठक हुई. इस बैठक में 55 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं. लोकसभा चुनाव हार चुके अरविंद शर्मा को टिकट मिलने की संभावना है. करनाल से अरविंद शर्मा चुनाव लड़ सकते हैं. राव इंद्रजीत की बेटी अटेली से चुनाव लड़ सकती हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा से चुनाव लड़ सकते हैं. बची हुई 35 सीटों पर हरियाणा कोर कमेटी में फिर से चर्चा होगी. गौरतलब है कि बीजेपी की हरियाणा कोर कमेटी की गुरुवार को दिन में 6 घंटे से अधिक समय तक बैठक चली थी. जिनमें कई नामों पर सहमति बनी थी. राज्य कमेटी की बैठक के बाद केंद्रीय कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में पीएम मोदी ने भी हिस्सा लिया.