छत्तीसगढ़चुनावराजनीतिरायपुर संभाग

केवल झूठ और भ्रम में रखती है कांग्रेस सरकार, अब इस बार लाना है भाजपा की सरकार

श्रिया शर्मा रायपुर। छत्तीसगढ़ में इसी महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बड़ी घोषणा की है. सीएम ने कहा, अगर राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनती है तो किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. लेकिन गांव के एक किसान ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ कर्जा माफ़ी नहीं हुआ है.ये सरकार केवल झूठ बोलती है. इससे पहले हमने बैंक से कर्ज लिए थे लेकिन आजतक कर्ज माफ़ नहीं हुआ है. और उल्टा झूठ बोलकर भ्र्म में रख दिया कि कर्जा माफ़ हो गया है. इस सरकार का हर जगह यही हाल है.

वही किसान ने कहा कि यूरिया 266 केंद्र दे रहा है. लेकिन हम लोगों ने 700 रुपये में यूरिया ख़रीदे है.इससे आप समझ सकते है कि हम किसान की क्या दुर्गति है. कांग्रेस सरकार के पिछले साल लगभग 17 लाख किसानों का कर्जा 9270 करोड़ रुपये का कर्जा माफ़ को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ में इसका लाभ किसी किसान को नहीं मिला है. कांग्रेस सरकार सिर्फ झूठ बोलती है. गांव की वास्तविक स्तिथि क्या है. वो खुद आकर देखें तो समझ में आएगा कि गांव के किसान कितना परेशान है.

किसी किसान का कोई कर्जा माफ़ नई हुआ है. इस सरकार से अच्छा भाजपा की डॉ. रमन सरकार थी जो कम से कम धान तो खरीद देती थी पर अब कांग्रेस सरकार उल्टा धान ख़रीदे है. बोलकर हमारा रकबा दिए. पहले जहां हम 2.50 एकड़ में धान बेचते थे. पर आज हमारा 2 एकड़ हो गया है. भाजपा सरकार कम से कम धान तो पूरा खरीदती थी . लेकिन इस कांग्रेस सरकार ने इधर-उधर से बराबर कर दिया. अब हम किसानों ने फैसला ले लिया है. हमें ऐसी सरकार की जरुरत नहीं है. इस बार भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में लाना है.

Bol CG Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button