डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी LIVE: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने के बाद बोले- शुरू हो रहा स्वर्णकाल
डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी LIVE: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने के बाद बोले- शुरू हो रहा स्वर्णकाल डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. उनके शपथ लेने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. दुनिया भर से उन्हें बधाई संदेश मिलने लगे. ट्रंप 2017 में दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश के शीर्ष पद पर आसीन हुए थे और अब एक बार फिर उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली है. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और बड़े नेता मौजूद रहे. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया.ट्रंप ने शपथ ग्रहण के फौरन बाद अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका के गिरावट के दिन खत्म हो चुके हैं. अब अमेरिका का स्वर्णकाल शुरू हो रहा है. अपने जोरदार संबोधन में ट्रंप ने 20 जनवरी के दिन को ‘लिबरेशन डे’ बताया और कहा कि अब अमेरिका के अच्छे दिनों की शुरुआत होगी और परिवर्तन बहुत जल्दी आएगा. इस दौरान अमेरिका के नये राष्ट्रपति ने कुछ ऐसे कदमों को लेकर बात की जिन्हें वो तत्काल उठाएंगे. इनमें अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर एक राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करना, मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी करना और पनामा नहर को वापस हासिल करना शामिल है. उन्होंने कहा, ‘‘आज के बाद से हमारा देश फिर से समृद्ध होगा और पूरी दुनिया में इसका सम्मान किया जाएगा. हर देश हमसे ईर्ष्या करेगा और हम कतई ऐसा नहीं होने देंगे कि कोई हमारा फायदा उठाये.”Donald Trump Presidential Inauguration LIVE Updates in Hindi: