Delhi Voting Percentage Today: क्या इस बार टूटेगा रेकॉर्ड? दिल्ली में वोटिंग हुई खत्म, शाम 5 बजे तक 57.7% मतदान
Delhi Voting Percentage Today: क्या इस बार टूटेगा रेकॉर्ड? दिल्ली में वोटिंग हुई खत्म, शाम 5 बजे तक 57.7% मतदानदिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections) में पिछले 2 चुनावों की तुलना में इस बार वोटर्स में अधिक उत्साह देखने को मिला है. आंकड़ों के अनुसार सभी 70 सीटों पर 60.42 प्रतिशत औसत मतदान हुआ है.सबसे अधिक वोट मुस्तफाबाद सीट पर 66.68 प्रतिशत देखने को मिली है. वहीं सीलमपुर में 62.47 प्रतिशत वोट पड़े हैं. मुस्लिम बहुल अधिकतर सीटों पर वोटिंग प्रतिशत अधिक देखने को मिला.दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग खत्म हो गई. अब नतीजों का इंतजार है. कई एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत को लेकर दावा किया गया है. वहीं, 60.42% प्रतिशत वोटिंग हुई है.दिल्ली चुनाव60.42 प्रतिशत वोटिंगसमयवोटिंग प्रतिशत सुबह 9 बजे तक8.10 %दोपहर 11 बजे तक19.95 %दोपहर 1 बजे तक33.3 %दोपहर 3 बजे तक46.55शाम 5 बजे तक57.70दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. इस बार दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी. ये तो 8 फरवरी को पता चलेगा, जब मतगणना होगी, लेकिन वोटिंग परसेंट काफी कुछ संकेत दे रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में वोटिंग प्रतिशत काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. वहीं, नई दिल्ली जैसे इलाकों में मतदान प्रतिशत काफी दर्ज किया जा रहा है. कितना प्रतिशत हुआ मतदान जिलाशाम 5 बजे तक मतदान सेंट्रल दिल्ली59.01%ईस्ट दिल्ली59.37%नई दिल्ली57.13%नॉर्थ दिल्ली59.55%उत्तर पूर्व दिल्ली66.25%उत्तर पश्चिम दिल्ली60.70%शाहदरा 63.94%दक्षिण दिल्ली58.16%दक्षिण पूर्व दिल्ली61.04%दक्षिण पश्चिम दिल्ली60.76%दोपहर 11 बजे तक कितने प्रतिशत मतदान जिला11 बजे तक मतदान 1 बजे तक मतदानसेंट्रल दिल्ली16.46%29.74ईस्ट दिल्ली20.031%33.66नई दिल्ली16.80%29.89नॉर्थ दिल्ली18.63%32.44उत्तर पूर्व दिल्ली24.87%39.51उत्तर पश्चिम दिल्ली19.75%33.17शाहदरा 23.30%35.81दक्षिण दिल्ली19.75%32.67दक्षिण पूर्व दिल्ली19.66%32.27दक्षिण पश्चिम दिल्ली21.90%35.44सुबह 9 बजे तक कितनी वोटिंगजिलामतदान प्रतिशतसेंट्रल दिल्ली6.67%ईस्ट दिल्ली8.21%नई दिल्ली6.51%नॉर्थ दिल्ली7.12%उत्तर पूर्व दिल्ली10.70%उत्तर पश्चिम दिल्ली7.66%शाहदरा 8.92%दक्षिण दिल्ली8.43%दक्षिण पूर्व दिल्ली8.36दक्षिण पश्चिम दिल्ली9.34%9 बजे तक हॉट सीट्स पर कितना वोटिंग प्रतिशतसीटमतदान प्रतिशतनई दिल्ली7.41%कालकाजी6.19%जंगपुरा7.33%पटपड़गंज8.70%दिल्ली में पिछले चुनावों में कितना प्रतिशत मतदान दिल्ली में विधानसभा चुनावों में आमतौर पर ठीकठाक वोटिंग होती है. मतदान प्रतिशत आमतौर पर 60 प्रतिशत से ऊपर होता है. पिछले 2015 और 2020 के मतदान इसके गवाह रहे हैं. साल 2015 के चुनाव में दिल्ली में बंपर वोटिंग देखने को मिली थी, तब लगभग 67.47% मतदान हुआ था. इसके बाद दिल्ली में 2020 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कुछ घटा… ये 62.60 प्रतिशत रहा था. इस बार कुल कितना मतदान प्रतिशत दर्ज किया जाता है, इससे भी कई संकेत सामने आएंगे. हालांकि, दिल्ली में इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने बुधवार का दिन चुना है. आमतौर पर वीकेंड के दिन मतदान होने पर कुछ लोग वीकेंड मनाने के लिए घूमने निकल जाते हैं. दिल्ली में कब कितना मतदान प्रतिशतचुनाव सालमतदान प्रतिशत2020 62.60%201567.47%2013 66.02%2008 57.60%2003 53.42%1998 48.99%199361.75%क्या कहता है वोटिंग प्रतिशत?दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत पिछले चुनावों में काफी कुछ संकेत देता रहा है. पिछले 2 चुनावों की बात करें, तो आम आदमी पार्टी वोटिंग प्रतिशत में अव्वल रही है और दूसरी सभी पार्टियों को सीटों की गिनती में बेहद पीछे छोड़ती रही है. साल 2020 के चुनावों की बात करें, तो आम आदमी पार्टी को 53.6%, बीजेपी को 38.5 प्रतिशत और कांग्रेस को कांग्रेस को 4.3 फीसदी वोट मिले थे. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 60 से ज्यादा सीटें जीती थीं. साल 2015 विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशतपार्टीवोटिंग पर्सेंटआम आदमी पार्टी53.6 %बीजेपी38.5 %कांग्रेस4.3 %साल 2015 विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशतपार्टीवोटिंग पर्सेंटआम आदमी पार्टी54.3 %बीजेपी32.2 %कांग्रेस9.7 % दिल्ली में नई सरकार के गठन के लिए सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा. वहीं, नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी. दिल्ली में 1 करोड़ 55 लाख मतदाता हैं. इनमें पुरुष 83.49 लाख और महिला मतदाता 71.74 लाख हैं. इसके अलावा 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है, जबकि 2.08 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं.