Delhi Weather: दिल्ली का चढ़ने लगा पारा, 33.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा अधिकतम तापमान
Delhi Weather: दिल्ली का चढ़ने लगा पारा, 33.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा अधिकतम तापमानDelhi Weather Update: दिल्ली का पारा चढ़ने लगा है. दिन में तेज धूप निकल रही है. हालांकि गुरुवार को धूप के साथ-साथ तेज हवा भी थी. इससे गर्मी का वैसा असर नहीं दिखा. लेकिन मौसम विभाग की ओर से जो आंकड़े आए है उसके अनुसार गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 1.5 डिग्री कम है. शाम 5:30 बजे आर्द्रता का स्तर 24 प्रतिशत रहा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. दिल्ली में शाम सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 159 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है.Weekly Weather Briefing English (20.03.2025)YouTube : https://t.co/EkwwHK6RzXFacebook : https://t.co/Gyxo3jVo4y #imd #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #rainfallupdate #hailstorm #snowfall #mausam #thunderstorm #heatwave@moesgoi @ndmaindia… pic.twitter.com/7cvfilO9MW— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 20, 2025केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.