Quick Feed
ठंड में बढ़ी छत्तीसगढ़ी चीला की डिमांड, जानें इस पारंपरिक नाश्ते की खासियत
स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
ठंड में बढ़ी छत्तीसगढ़ी चीला की डिमांड, जानें इस पारंपरिक नाश्ते की खासियतChhattisgarh Traditional Breakfast: रायपुर का महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर में दिनों लोगों की चहलकदमी बढ़ गई है. यहां ज्ञानदीप महिला स्वसहायता समूह के द्वारा संचालित गढ़कलेवा लोगों के लिए पसंदीदा फूड कोर्ट बन गया है. लोग छत्तीसगढ़ के पारंपरिक नाश्ता चीला खाने के लिए पहुंच रहे हैं. चालव और आटे से बने गरमा-गरम चीला के साथ दो तरह का चटनी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. यही वजह है कि रोजाना 150 प्लेट लोग चट कर जाते हैं.
Chhattisgarh Traditional Breakfast: रायपुर का महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर में दिनों लोगों की चहलकदमी बढ़ गई है. यहां ज्ञानदीप महिला स्वसहायता समूह के द्वारा संचालित गढ़कलेवा लोगों के लिए पसंदीदा फूड कोर्ट बन गया है. लोग छत्तीसगढ़ के पारंपरिक नाश्ता चीला खाने के लिए पहुंच रहे हैं. चालव और आटे से बने गरमा-गरम चीला के साथ दो तरह का चटनी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. यही वजह है कि रोजाना 150 प्लेट लोग चट कर जाते हैं.