छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर संभाग

छत्तीसगढ़ में विकास तभी संभव जब सत्ता में हो BJP, प्रदेश में बनेगी डबल इंजन की सरकार- बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर। बृजमोहन अग्रवाल कहिन :- छत्तीसगढ़ का विकास भाजपा के डबल इंजन की सरकार के बिना संभव नहीं है. और ऐसा मै क्यों कह रहा हूँ आईये, इस पर थोड़ी चर्चा करते हैं. जिन राज्यों में गैर भाजपाई सरकार है वहां की सरकारें केंद्र की जन उपयोगी योजनाओं को अपने राज्यों में ईमानदारी से लागू ही नहीं करती है. इनके इस रवैये से बिजली,पानी,शिक्षा,स्वास्थ्य और आवास जैसी बुनियादी सुविधाओं पर बुरा असर पड़ता है, इससे गरीबों का ही नुकसान होता है.
जैसे आप किसान सम्मान निधि योजना को ही उदहारण के तौर पर ले लीजिए. कांग्रेस की सरकार किसानों का KYC अपडेट ही नहीं होने दे रही है जिससे 20 लाख से अधिक किसानों तक इस योजना का लाभ नहीं पहुंच पाया है.
इसके ठीक विपरीत उत्तर प्रदेश में 1.86 करोड़ किसानों को इसका लाभ मिल चुका है तथा राज्य के हर किसानों तक किसान सम्मान निधि की राशि पहुंचाने के लिए सरकारी कर्मचारी घर-घर जाकर किसानों के सूचि तैयार कर रहें है ताकि राज्य का एक भी किसान इस योजना से वंचित न हो सके.
यूपी में 1 करोड़ 12 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल जल का कनेक्शन दिया गया है. मध्यप्रदेश में भी यह आंकड़ा 59 लाख से पार हो चुका है.

वही हमारे छत्तीसगढ़ का हाल यह है कि यहाँ मात्र 5 लाख घरों तक ही नल जल लगाने की खानापूर्ति हो पाई है. और इन नलों से आज तक कभी पानी नहीं निकला है. नतीजन गाँव वाले उस कनेक्शन का उपयोग अपने मवेशियों को बांधने के लिए के लिए कर रहे है.
अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना की बात करें तो छत्तीसगढ़ की सरकार महज 7 लाख आवास भी नहीं बना पाई. वही मध्यप्रदेश में 32 लाख तथा यूपी में 38 लाख आवास बन चुका है. यही हाल केंद्र की सभी जन योजनाओं के साथ हो रहा है.
गैर भाजपाई सरकारें जन उपयोगी योजनाओं की राशि खर्च न कर के केवल ऑफ रिकार्ड बजट के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डालती रहती है.
इसीलिए छत्तीसगढ़ को पिछड़ेपन से बाहर निकालने के लिए यहाँ भाजपा की डबल इंजन की सरकार की जरूरत है.

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button