शपथ लेने के बाद इमोशनल हुए डोनाल्ड ट्रंप, पत्नी मेलानिया को चूम कर किया खुशी का इजहार
शपथ लेने के बाद इमोशनल हुए डोनाल्ड ट्रंप, पत्नी मेलानिया को चूम कर किया खुशी का इजहारडोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump Oath Ceremony) ने सोमवार, 20 जनवरी को वाशिंगटन डीसी के कैपिटल रोटुंडा में आयोजित एक भव्य समारोह में संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण किया. इस कार्यक्रम में कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने भाग लिया. इसके अलावा, मशहूर बिजनेसमैन, खेल जगत की हस्तियां और फिल्मी दुनिया के बड़े सितारे भी इस ऐतिहासिक मौके पर मौजूद रहे. शपथ ग्रहण के बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump Emotional) भावुक भी हो गए. उन्होंने पास खड़ी अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप को खुशी का इजहार करते हुए किस भी किया.पत्नी मेलानिया को किया किस (Donald Trump Kissed Wife Melania Trump)अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी 2025 को वॉशिंगटन में यूएस कैपिटल की रोटुंडा में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप को किस किया. इसकी एक फोटो भी सामने आई है. आपको बता दें कि पूरे शपथ ग्रहण के दौरान मेलानिया अपने लुक की वजह से भी चर्चा में बनी रहीं. उन्होंने नीले रंग के एक कोट के साथ स्कर्ट पहनी था और सिर पर हैट भी लगाई थी. सोशल मीडिया पर मेलानिया के लुक को लेकर खूब चर्चा हुई. कैपिटल रोटुंडा के अंदर हुआ शपथ ग्रहण समारोहविमेंस वियर डेली के अनुसार, मेलानिया ट्रंप का हैट एरिक जैविट्स ने डिज़ाइन किया है और आउटफिट के डिज़ाइनर एडम लिप्स हैं. आपको बता दें कि ठंड के कारण बाहर संपन्न होने वाले सभी समारोह रद्द कर दिए गए थे, इसलिए शपथ ग्रहण समारोह को कैपिटल रोटुंडा के अंदर रखा गया.