रोमांस न करें, ये OYO नहीं है….कैब ड्राइवर ने कपल्स के लिए चिपकाया अजीबोगरीब नोट
रोमांस न करें, ये OYO नहीं है….कैब ड्राइवर ने कपल्स के लिए चिपकाया अजीबोगरीब नोटViral Cab Driver Note: सोशल मीडिया पर इन दिनों हैदराबाद के एक कैब ड्राइवर से जुड़ा पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने गाड़ी में बैठने वाले यात्रियों के लिए लिखित चेतावनी चस्पा जारी किया है. कैब ड्राइवर का अब यही नोट इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, प्रेमी जोड़ों के कैब में रोमांस से परेशान होकर एक कैब ड्राइवर ने अपनी कैब में ही एक चेतावनी फॉर्म चिपका दिया, जिसमें साफ शब्दों में प्रेमी जोड़ों को दूरी बनाए रखने और रोमांस न करने की सलाह दी गई है.वायरल हो रही है कैब ड्राइवर की चेतावनीतेलंगाना के हैदराबाद शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ड्राइवर ने अपनी कैब में विशेष अनुरोध वाला पोस्टर लगाया है. कैब ड्राइवर ने पोस्टर के जरिए प्रेमी जोड़ों को कैब के अंदर रोमांस नहीं करने की चेतावनी दी है. यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. कैब ड्राइवर ने पोस्टर पर लिखा है कि चुपचाप बैठें और दूरी बनाए रखें. यह कोई ओयो नहीं बल्कि एक कैब है. वायरल हो रहे इस नोट को देखकर समझा जा सकता है कि इसे खास तौर पर कपल्स को ध्यान में रखकर लिखा गया है. नोट में लिखा है, ‘चेतावनी!! रोमांस न करें. यह कैब है, आपका प्राइवेट प्लेस या फिर OYO नहीं… इसलिए कृपया दूरी बनाए रखें और खामोश रहें.’ वायरल हो रहे इस मैसेज ने जहां लोगों का हंसा-हंसाकर बुरा हाल कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स को गुस्सा भी दिला दिया है.यहां देखें पोस्ट? ⚠️ ??: @venkatesh_2204 #Hyderabad pic.twitter.com/xwjel4VQiI— Hi Hyderabad (@HiHyderabad) October 20, 2024चेतावनी फॉर्म का मजेदार कंटेंटयह फॉर्म केवल चेतावनी नहीं, बल्कि एक तरह से कैब ड्राइवर का मजाकिया अंदाज भी है. ड्राइवर ने इसे इस अंदाज में प्रस्तुत किया है कि लोग इसे गंभीरता से न लें, बल्कि हंसी में लें. यह फॉर्म सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और यूजर्स इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस मजेदार किस्से ने न केवल लोगों को हंसाया है, बल्कि इसे लेकर चर्चाएं भी छिड़ गई हैं. कुछ लोग इसे एक बेहतरीन पहल मानते हैं, जबकि अन्य इसे एक मजाक के तौर पर देखते हैं. एक्स पर इस पोस्ट को @HiHyderabad नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. पोस्ट देख चुके एक यूजर ने लिखा, लगता है भाई सिंगल रह गया, इसलिए ऐसी चेतावनी दे रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा, यह तो ओयो का फ्री में प्रमोशन कर रहा है.ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस