earthquake northeast : मणिपुर और मेघायल में भूकंप के झटके, जानें रिक्टर पैमाने पर क्या रही तीव्रता
Table of Contents
नई दिल्ली। earthquake northeast मणिपुर और मेघायल (पूर्वोत्तर) में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गए। पांच घंटे के अंदर दो झटके महसूस किये गए। पहला झटका मणिपुर के आसपास महसूस किया गया। वहीं दूसरे झटके ने मेघालय के तुरा की जमीन को हिला दिया। इसके अलावा अफगानिस्तान और तजाकिस्तान में भी भूकंप से धरती हिलने की सूचना है।
earthquake northeast मणिपुर के नोनी में हिली धरती
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, earthquake northeast पूर्वोत्तर में पहला झटका मणिपुर के नोनी जिले में झटके महसूस किया गया। यहां भूकंप की तीव्रता 3।2 रही और इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। भूकंप अल-सुबह 2।46 बजे आया और इसका केंद्र जमीन से 25 किमी नीचे था।
मेघालय में सुबह करीब 6.57 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप का केंद्र राज्य के तुरा से 59 किमी उत्तर में था। इसकी गहराई जमीन से 29 किमी नीचे रही। राहत की बात है कि इन झटकों में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
गुजरात व आंध्र प्रदेश में झटके
बता दें कि एक दिन पहले 27 फरवरी को गुजरात के कच्छ में भी भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 3.8 मापी गई थी। इससे पहले रविवार को भी भूकंप के दो झटके महसूस किए गए थे, जिसमें से एक की तीव्रता 4.3 थी। वहीं 19 फरवरी को आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले के नंदीगामा शहर में भूकंप महसूस किये गए थे। यहां जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं थी।
देखिये वीडियो-
इसे भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/bhupesh-baghel-attacked-bjp-tweeting-ed-raids/
इसे भी पढ़े- Akshar Patel ने पत्नी मेहा के साथ महाकाल के किये दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल
Namaskar:- साइंस और मनोविज्ञान ने माना भारतीय अभिवादन चमत्कारिक,अनेकों लाभ
फॉलो करें क्लिक करें
इसे भी पढ़े- क्रिकेटर umesh yadav के पिता का निधन, सोशल मीडिया में किया भावुक पोस्ट