Quick Feed

ENBA 2023 : NDTV की पत्रकारिता कई श्रेणियों में सम्‍मानित, जानिए किस-किस शो को मिले अवॉर्ड

ENBA 2023 : NDTV की पत्रकारिता कई श्रेणियों में सम्‍मानित, जानिए किस-किस शो को मिले अवॉर्डदेश के मीडिया संस्‍थानों में सबसे अलग और बेहद विश्‍वनीय पहचान के रूप में एनडीटीवी ने खुद को स्‍थापित किया है. एक्‍सचेंज फॉर मीडिया न्‍यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स (Exchange4media News Broadcasting Awards) में एक बार फिर एनडीटीवी की पत्रकारिता को सम्‍मानित किया गया. विभिन्‍न श्रेणियों में एनडीटीवी ने कई पुरस्‍कार अपने नाम किए. इनमें बेस्‍ट टॉक शो हिंदी और अंग्रेजी के पुरस्‍कार भी शामिल हैं. एक्‍सचेंज फोर मीडिया ग्रुप की ओर से हर साल यह आयोजन किया जाता है. ENBA का यह 16वां संस्‍करण है. आयोजन के दौरान बेस्‍ट टॉक शो के अवॉर्ड से ‘हम लोग’ को नवाजा गया. वहीं बेस्‍ट न्‍यूज कवरेज का पुरस्‍कार इजरायल-गाजा युद्ध के लिए उमाशंकर सिंह और कादंबिनी शर्मा को दिया गया. बेस्‍ट इन डेप्‍थ सीरीज हिंदी का अवॉर्ड आनंद कुमार शो ने अपने नाम किया. बेस्‍ट टॉक शो – हिंदी हम लोग #enbaAwards : NDTV के शो ‘हम लोग’ को मिला बेस्ट टॉक शो (हिंदी) का अवार्ड pic.twitter.com/q5CeUluLXY— NDTV India (@ndtvindia) March 30, 2024बेस्‍ट एंकर – इंग्लिश मारिया शकील बेस्‍ट टॉक शो बनेगा स्‍वस्‍थ इंडिया #enbaAwards : NDTV के ‘बनेगा स्वस्थ इंडिया’ को मिला बेस्ट टॉक शो का अवार्ड pic.twitter.com/gx2PNTgZm6— NDTV India (@ndtvindia) March 30, 2024बेस्‍ट बिजनेस प्रोग्राम : इंग्लिश सीरियस बिजनेस बेस्‍ट करंट अफेयर्स प्रोग्राम – इंग्लिश द लास्‍ट वर्ड बेस्‍ट इन डेप्‍थ सीरीज – हिंदी आनंद कुमार शो बेस्‍ट न्‍यूज कवरेज कवरेज-हिंदी (डोमेस्टिक)Delhi Floods के लिए परिमल कुमार बेस्‍ट न्‍यूज कवरेज इजरायल-गाजा युद्ध : NDTV 24×7बेस्‍ट न्‍यूज कवरेज हिंदी (इंटरनेशनल) इजरायल-गाजा युद्ध के लिए उमाशंकर सिंह और कादंबिनी शर्माबेस्‍ट कवरेज ऑफ टेक्‍नोलॉजी – इंग्लिश गैजेट्स 360  बेस्‍ट कवरेज ऑफ टेक्‍नोलॉजी : इंग्लिश टेक्निकल गुरूजी बेस्‍ट एंटरटेनमेंट शो जय जवान अक्षय कुमार के साथ 

ईएनबीए अवॉर्ड्स में एक बार फिर एनडीटीवी की पत्रकारिता को सम्‍मानित किया गया. विभिन्‍न श्रेणियों में एनडीटीवी ने कई पुरस्‍कार अपने नाम किए. इनमें बेस्‍ट टॉक शो हिंदी और अंग्रेजी के पुरस्‍कार भी शामिल हैं. 
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button