Quick Feed
कोरबा के किसान नदी के बीच टापू पर करते हैं खेती,लकड़ी की छोटी डोंगी उनका सहारा
स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
कोरबा के किसान नदी के बीच टापू पर करते हैं खेती,लकड़ी की छोटी डोंगी उनका सहाराKorba News: गहरे डुबान को पार करने का जरिया केवल ये लकड़ी के नाव है. कृषि उपकरण और हल चलाने के लिए मवेशियों को भी पार कराया जाता है. कटने के बाद फसल को वापस लाना बड़ी चुनौती होती है. दो नाव को जोड़कर उसमें धान का गट्ठा लादकर नदी के इस पार लाया जाता है.
Korba News: गहरे डुबान को पार करने का जरिया केवल ये लकड़ी के नाव है. कृषि उपकरण और हल चलाने के लिए मवेशियों को भी पार कराया जाता है. कटने के बाद फसल को वापस लाना बड़ी चुनौती होती है. दो नाव को जोड़कर उसमें धान का गट्ठा लादकर नदी के इस पार लाया जाता है.