फर्रुखाबाद मामला: लड़की के पिता ने पुलिस जांच को बताया फर्जी, कहा शव पर मिले हैं ये निशान
फर्रुखाबाद मामला: लड़की के पिता ने पुलिस जांच को बताया फर्जी, कहा शव पर मिले हैं ये निशानउत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में मंगलवार सुबह दो लड़कियों के शव एक पेड़ से लटकते पाए गए थे. शुरुआती जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया था. अब इनमें से एक लड़की के पिता ने पुलिस की जांच पर ही सवाल उठाए हैं. उन्होंने पुलिस की जांच को फर्जी बताया है. उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत में लड़की के पिता ने कहा कि शव पर चोट के निशान हैं और बेल के कांटे चुभे हुए मिले हैं. लड़की के पिता ने क्या आरोप लगाए हैंयह मामला फर्रुखाबाद जिले में कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के भगौतीपुर गांव का है. इस गांव के एक बाग में मंगलवार सुबह 18 और 15 साल की दो लड़कियों के शव एक पेड़ से लटके हुए मिले थे. लड़कियों के शव उनके दुप्ट्टे से लटके हुए थे. मृतकों की पहचान उसी गांव के निवासी रामवीर की 17 साल की बेट बबली और पप्पू की 15 साल की बेटी शशि के रूप में हुई थी.दोनों जन्माष्टमी पर दर्शन के लिए मंदिर गई थीं. VIDEO | “They (Police) are saying that these girls died by suicide and hung themselves, but what about wounds on their body? They did not allow us to see the body. We saw the body only this morning. Police is asking us to cremate her as soon as possible. We are not demanding… pic.twitter.com/mcG367rmAc— Press Trust of India (@PTI_News) August 28, 2024इनमें से एक लड़ी के पिता ने बुधवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात की.इस दौरान उन्होंने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए.उन्होंने कहा कि आपने यह तो पता लगा लिया कि लड़कियों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उन्होंने कहा कि लड़कियों के शरीर पर जो चोट के निशान मिले हैं, क्या वो मैंने लगाए हैं.उन्होंने कहा कि लड़कियों के शरीर पर पीटने के निशान हैं और बेल के कांटे चुभे हुए हैं.उन्होंने कहा कि ये निशान हमने आज सुबह देखे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस शव को जलाने का दबाव बना रही है. और कह रही है कि मामले को बाद में देखेंगे.उन्होंने पूछा कि पुलिस बाद में क्या देखेगी. पुलिस की थ्योरी को बताया फर्जीउन्होंने पुलिस की थ्योरी को फर्जी बताते हुए कहा कि आपने यह तो पता लगा लिया कि लड़कियों ने फांसी लगाई है, लेकिन आप उनके शरीर पर चोट के निशान नहीं देख पाए हैं.उन्होंने कहा कि अब तक जो भी जांच हुई है, वह फर्जी है.उन्होंने कहा कि उन पर किसी का कोई दवाब नहीं है.उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम कराया. शुरुआती रिपोर्ट में दोनों की मौत का कारण फंदा लगने से दम घुटने को बताया गया है. पुलिस इस मामले की बलात्कार के एंगल से भी जांच कर रही है.ये भी पढ़ें: कोलकाता: तिरंगा ले पुलिस की बौछार में खड़े वायरल बाबा आए सामने, खोला इशारे का राज