स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
भारत

medicine ban : तत्काल आराम देने वाली इन 14 दवाओं पर लगा प्रतिबंध

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

नई दिल्ली। medicine ban केंद्र सरकार ने तुरंत आराम देने वाली एफडीसी (fixed dose combination) दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें पेरासिटामोल और निमेसुलाइड जैसी प्रचुर मात्रा में बिकने वाली दवाएं भी शामिल हैं। इनमें दो या कई दवाओं का मिश्रण होता है। ये दवाएं तुरंत आराम देती हैं लेकिन इनसे लोगों को नुकसान होता है। केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने विशेषज्ञ समिति की राय पर ये फैसला लिया है।

medicine ban दवाएं लोगों के लिए खतरनाक

medicine ban सरकार के द्वारा गठित विशेषज्ञ सलाहकार समिति ने पिछले साल अप्रैल में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। इसने कहा गया था इन दवाओं का कोई मेडिकल औचित्य नहीं है, और इनसे खतरा हो सकता है इसीलिए व्यापक जनहित में इनके निर्माण, वितरण और बिक्री पर ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक अधिनियम-1940 की धारा 26 के तहत प्रतिबंध लगाना जरूरी है।

फॉलो कारों क्लिक करो

medicine ban
medicine ban

इन दवाओं पर लगाया गया प्रतिबंध-

• निमेसुलाइड + पेरासिटामोल
• क्लोरफेनिरामाइन + कोडीन सिरप
• फोल्कोडाइन + प्रोमेथाजीन
• एमोक्सिसिलिन + ब्रोमहेक्सिन
• ब्रोमहेक्सिन + डेक्सट्रोमेथॉर्फन + अमोनियम क्लोराइड मेंथॉल
• पेरासिटामोल + ब्रोमहेक्सिन फेनिलेफ्राइन + क्लोरफेनिरामाइन + गुइफेनेसिन
• सालबुटामॉल + क्लोरफेनिरामाइन

क्या हैं एफडीसी दवाएं ?

medicine ban एफडीसी दवाएं दो या दो से अधिक दवाओं के मिश्रण से तैयार होती हैं। इन्हें कॉकटेल दवाएं भी कहा जाता है। 2016 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित एक विशेषज्ञ पैनल ने कहा था कि इन दवाओं को बिना वैज्ञानिक डेटा के रोगियों को बेचा जा रहा था। उस समय सरकार ने 344 ड्रग कॉम्बिनेशन के निर्माण, बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। अभी जिन 14 दवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है, वे इसी कॉम्बिनेशन का हिस्सा हैं। अमेरिका और कई यूरोपीय देशों में एफडीसी दवाओं की प्रचुरता पर रोक है। माना जाता है कि एफडीसी दवाएं सबसे ज्यादा भारत में बिकती हैं।

दवा खरीदते समय कॉम्बिनेशन का देखें

दवा के पैकेट में उसका फार्मेशन यानि जेनेरिक नाम लिखा होता है। इसमें बताया जाता है कि इन दवाओं के सॉल्ट का मिश्रण क्या है। ऐसे में दवा खरीदते समय कॉम्बिनेशन को जरूर देख लेना चाहिए।

इसे भी पढ़े- Odisha train accident : ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा, 237 लोगों की मौत, 900 घायल

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button