Odisha train accident : ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा, 237 लोगों की मौत, 900 घायल


नई दिल्ली। Odisha train accident ओडिशा के बालेश्वर जिले में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। बाहानगा स्टेशन के पास हावड़ा-शालीमार एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। कोरोमंडल एक्सप्रेस, मालगाड़ी और हावड़ा एक्सप्रेस में जोरदार टक्कर हुई है। इस हादसे में 237 की मौत हो गई है, जबकि 900 लोगों के घायल होने की जानकारी है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मौके पर सेना का राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
Odisha train accident शुक्रवार शाम की घटना
अधिकारियों के अनुसार, ओडिशा के बहनगाबाजार में हावड़ा से बेंगलुरु जा रही 12864 एक्सप्रेस के कई कोच शुक्रवार शाम करीब 7 बजे पटरी से उतर गए और साथ वाले ट्रैक पर जा गिरे। इसी दौरान उस ट्रैक पर 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस आ गई और पलटे डिब्बों से टकरा गई। इससे कोरोमंडल के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए और बगल के ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी से टकरा गए। और सात कोच पलट गए। हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने यात्रियों को निकालना शुरू किया। वहीं कुछ देर में एनडीआरएफ, राज्य सरकार और वायुसेना ने बचाव कार्य शुरू किया।
पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया।
फॉलो कारों क्लिक करो


12 लाख मुआवजे का किया एलान
हादसे के बाद रेल मंत्रालय ने मुआवजे का एलान किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए दो लाख रुपये और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
राजकीय शोक घोषित
रेल हादसे को लेकर सीएम नवीन पटनायक राज्य में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। पूरे राज्य में 3 जून को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा। ओडिशा के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने इसकी जानकारी दी है।
इसे भी पढ़े- Kerala Mysterious sound : जमीन से आ रही रहस्यमयी आवाज, लोग दहशत में