Flying Car Jetson One : हवा में उड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, बिक्री शुरू, जानें कीमत व सेफ्टी फीचर्स
Flying Car Jetson One हवा में उड़ने वाली कारों पर लंबे समय से चर्चा की जा रही है। लेकिन अभी तक व्यापारिक रूप से इसे मूर्त रूप नहीं दिया गया है। लेकिन अब लोगों का ये सपना भी पूरा होने जा रहा है। हवा में उड़ने वाली एक कार आई, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है। स्वीडन की कंपनी Jetson ने अपनी नई इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार Jetson One को लॉन्च किया है। ये बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Flying Car Jetson One डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं
Flying Car Jetson One मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इसके कीमतों की घोषणा कर दी है। हवा में किसी ड्रोन की तरह उड़ने वाली इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 98,000 डॉलर ( करीब 80.19 लाख रुपए) है। इतना ही नहीं इस कार को ग्राहक महज 8,000 डॉलर (तकरीबन 6.5 लाख रुपए) का डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं।
इस कार के पीछे कंपनी का मिशन है कि, ये आसमान हर किसी के लिए है और कोई भी इस इलेक्ट्रिक कार से हवा में उड़ने के मजा ले सकता है। देखने में ये किसी ड्रोन की तरह लगता है।
कंपनी का दावा है कि इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि इसे हवा में उड़ाना बेहद ही आसान है और महज कुछ मिनटों में ही इसे कोई भी उड़ाना सीख सकता है।
क्या पायलट लाइसेंस की होगी जरूरत
हवा में उड़ने वाली कार को देखने के बाद ये सवाल आना लाजमी है कि, क्या इसे हवा में उड़ाने के लिए पायलट लाइसेंस की जरूरत होगी? लेकिन Jetson One के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं है। इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि, इसका वजन महज 86 किलोग्राम है। जो कि, eVTOL अल्ट्रालाइट वाहनों के लिए बनाए गए US फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के नियमों के अनुरूप है। इसलिए इसे ऑपरेट करने के लिए पायलट लाइसेंस की जरूरत नहीं है। हालांकि यह नियम केवल अमेरिका में ही मान्य है।
हवा में इंसान को लेकर कैसे उड़ान भरेगा
Jetson का दावा है कि, इसे उड़ाना बेहद ही आसान है। इसके कॉकपिट में दो जॉयस्टिक दिए गए हैं, जो कि मूलरूप से इसके हैंडल की तरह काम करते हैं। इसमें एक जॉयस्टिक वाहन की ऊंचाई को नियंत्रित करने के लिए और दूसरा इसकी दिशा को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। कंपनी का कहना है कि कुछ मिनटों की ट्रेनिंग और कंप्यूटर की मदद से कोई भी इसे आसानी से उड़ाना सीख सकता है।
1,500 फीट उंचाई पर उड़ सकता है
इसमें 88 किलोवाट की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी मदद से ये वाहन जमीनी से तकरीबन 1,500 फीट ऊपर उठ सकता है। जेटसन वन में चार प्रोपेलर दिए गए हैं जो कि इसे अधिकतम 63 मील या 101 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार देते हैं। जेटसन वन में दिए गए फोल्ड-आउट आर्म्स को फोल्ड करने के बाद इसकी चौड़ाई महज 35 इंच रह जाती है। अभी कंपनी ने इसके रेंज, चार्जिंग टाइम इत्यादि के बारे में कोई जानकारी दी है।
फॉलो करें क्लिक करें
सेफ्टी पर खास ध्यान
Jetson One में कुछ ख़ास सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें बैलिस्टिक पैराशूट भी मिलता है, जो कि उड़ान के दौरान किसी भी आपात स्थिति में तत्काल डिप्लॉय हो जाते हैं। जेटसन के सह-संस्थापक टॉमाज़ पाटन ने मीडिया को बताया कि ” ये पैराशूट बेहद ही आपात स्थिति से निपटने के लिए ही तैयार किया गया है, जो कि 20 मीटर तक की उंचाई पर भी बेहतर काम करता है। इसमें “हैंड्स-फ्री होवर फ़ंक्शंस” भी दिया गया है। इसके अलावा यदि एक प्रोपेलर की मोटर खराब भी हो जाए तो भी ये सुरक्षित तरीके से हवा उड़ता रहेगा।
अभी सिर्फ अमेरिका में बिक्री
कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी की योजना के अनुसार साल भर के भीतर इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी, फिलहाल ये टेस्टिंग फेज में है लेकिन अब तक इसके सैकड़ों यूनिट्स की बुकिंग भी मिल चुकी है। अभी इसे केवल अमेरिकी बाजार में ही बेचा जाएगा।
इसे भी पढ़े- Ioniq 5 EV : भारत में इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 की डिलीवरी शुरू, जानिए कीमत